अवैध डीज़ल व्यवसाय करते युवक गिरफ्तार, करीब एक लाख का डीजल पुलिस ने किया बरामद
बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता)जिले के पुलिस कप्तान डॉ असित यादव के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी आर के बैश के कुशल मार्गदर्शन में मंगठार चौकी क्षेत्र के एमपीईबी कालोनी में पुलिस द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो बीते कई दिनों से अपने घर मे डीजल की खेप रखकर उसका काला कारोबार करता था। जानकारी के मुताबिक एमपीईबी कालोनी निवासी पुरुषोत्तम गुप्ता अपने घर मे करीब एक लाख रुपये की कीमत का डीजल रखकर उसका व्यवसाय कर रहा था जिसकी जानकारी मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई जहाँ पाली पुलिस व मंठार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर मे दबिश देकर करीब एक लाख रुपये का डीजल जब्त कर आरोपी पुरुषोत्तम गुप्ता के विरुद्ध अप.क्र.145/18 धारा 285 की कारवाही की है। बताया जाता है कि आरोपी अवैध डीजल व्यवसाय में लंबे समय से लिप्त था। उक्त कार्रवाई में मंठार चौकी प्रभारी त्रिवेणी मसराम एएसआई शशि द्विवेदी रामदत्त चक्रवाह प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र उरमलिया पुष्पराज सिंह सैनिक अखिलेश्वर तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय रही।