November 22, 2024

मुख्यमंत्री ने की घोषणा: स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव के नाम पर होगा दुर्ग विश्वविद्यालय का नामकरण

0

 डॉ. रमन सिंह ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव को दी विनम्र श्रद्धांजलि

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय दुर्ग के मुक्तिधाम में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए दुर्ग विश्वविद्यालय का नामकरण स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव के नाम पर करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा-श्री यादव के निधन का उल्लेख करते हुए कहा-निश्चित रूप से यह क्षण हम सबके लिए पीड़ाजनक है। स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव ने अपना पूरा जीवन सादगी से अजातशत्रु की तरह जिया। उनका जीवन सहज, सरल और सादगी से परिपूर्ण रहा। उनके आचरण और विचारों में सादगी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जैसा सच्चा, सीधा और ईमानदार साथी कम ही मिलता है। डॉ. सिंह ने मंत्रि-मण्डल में बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा कि वे सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। विधानसभा में उनके जवाब स्पष्ट होते थे, वे जहां भी रहते थे, बहुत आत्मीयता के साथ लोगों से मिला करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव के जीवन के समर्पण भाव को आज के सार्वजनिक जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव को विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव का इस तरह अचानक निधन हो जाना हम सबके लिए बज्रपात के सामान है। उनके साथ बिताए गए पलों का स्मरण करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि वे अद्भुत नेतृत्व क्षमता और विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।

जनप्रतिनिधियों और जनता ने दी अश्रुपूर्ण बिदाई
पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव को प्रदेश के अनेक मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और जनता ने अश्रुपूर्ण बिदाई दी। राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन पारदर्शी रहा है। वे अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति बताया। दुर्ग शहर के विधायक श्री अरूण वोरा ने उन्हें जमीन से जुड़े हुए और जनभावना की कद्र करने वाले जननेता के रूप में याद किया। पूर्व मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने उन्हें सहज व्यक्तित्व का धनी बताया।
श्रद्धांजलि सभा में गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, नगरीय विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक द्वय श्री सांवला राम डाहरे और विद्यारतन भसीन, जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, महापौर दुर्ग श्रीमती चन्द्रिका चन्द्राकर, भिलाई-चरोदा की महापौर श्रीमती चन्द्रकांता माण्डले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और वरिष्ठ नेता श्री सौदान सिंह और डॉ. अनिल जैन सहित अन्य अनेक जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में दुर्ग के नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *