होली और जुमे को देखते हुए पुलिस की उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी, कानून तोड़ा तो सीधे अंदर, खेम सिंह पेंन्द्रो


होली और जुमे को देखते हुए थाना प्रभारी धनपुरी की सख्त हिदायत आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं जमानत पर छूटे अपराधियों को साफ़ शब्दों में चेतावनी, किसी ने कानून तोड़ने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
शहडोल धनपुरी,रंगों के पर्व होली भाईचारे और शांति का प्रतीक मानी जाती है इस दिन सभी लोग आपसी द्वेष को भूल करके रंग और गुलाल लगाकर गले मिलते हैं। इस बार होली के साथ मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान चल रहा हैं और होली के साथ मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज़ अदा करने मस्जिदों मे जाते हैं दोनों धर्मो के लोगो मे समंज़स बनाकर त्यौहार मनाने की अपील पुलिस कप्तान रामजी श्रीवास्तव ने की उन्होंने कहा शांति और सद्भावना के साथ आप सब त्योहार मनाए,
होली पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थानो को निर्दशित किया गया हैं। इस बार धनपुरी पुलिस पूरी तरह चाक चौबंद व्यवस्था से लैस हैं चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो उसे देखते हुए थाना प्रभारी ने पुलिस बल को हिदायत दी हैं।
उपद्रवियों से शक्ति से निपटा जाएगा
थाना प्रभारी धनपुरी पूरी तरह सख्त मोड में है। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं जमानत पर छूटे अपराधियों को साफ़ शब्दों में चेताया गया है कि यदि किसी ने कानून तोड़ने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
शहडोल पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के बदमाशों को तलब कर कड़ी चेतावनी दी है। उन्हें दो टूक बताया गया है कि यदि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाए गए, तो तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और जमानत रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंन्द्रो ने बताया कि कानून तोड़ने या किसी भी तरह की गुंडागर्दी में शामिल व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। होली के दौरान हुड़दंग, उपद्रव, जबरन चंदा वसूली, मारपीट या दहशत फैलाने की कोशिश करने वालों पर गैरजमानती धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।नशे में धुत होकर उपद्रव करने वालों को सीधे लॉकअप में डाला जाएगा, किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।जमानत पर रिहा अपराधी यदि किसी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाया गया, तो उसकी जमानत निरस्त कर पुनः जेल भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी की अपील
धनपुरी पुलिस की सभी नागरिकों से अपील करते हुए बताया की किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत पुलिस को दें। धनपुरी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी। धनपुरी थाना छेत्र के संदिग्ध,गुंडा बदमाश लोगों को बुलाया गया जहां उन्हें सख्त हिदायत दी गई है।