सावधान अब बड़े शहरों की तर्ज पर शहडोल जिले में भी खपाए जा रहे हैं नकली नोट

0

इरफ़ान खान की कलम से

शहडोल। शहर के एक्सिस बैंक के एटीएम के माध्यम से नकली नोट जमा का मामला सामने आया है। जिसके बाद खुद बैंक मैनेजर विवेक बिल्थरे ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है, पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुटी है। 500 के 4 नकली नोट जमा करने के दौरान सेंसर ने नकली नोट की पहचान कर ली। सायरन बजते ही सुरक्षाकर्मी ने नकली नोट जमा करने वाले युवक को पकड़ लिया और मामले की सूचना बैंक प्रबंधन को दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ार रोड में स्थित शनिवार को एक्सिस बैंक के समीप लगे एटीएम की है।

पुलिस ने बताया कि सागर तिवारी नामक एक युवक बुढार रोड में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में 5 हजार रुपए जमा करने पहुंचा। उसके पास 500 के 10 नोट थे, इनमें से 2 हजार रुपए के 4 नोट नकली थे। सागर तिवारी जब एटीम के माध्यम से रुपए जमा कर रहा था तभी नकली नोट को पकड़कर एटीम से सायरन बजने लगा। एटीएम में तैनात गार्ड सायरन सुन एटीम के अंदर पहुंचे और नकली नोट के साथ युवक को अपने हिरासत में ले लिया। युवक को पकड़ने के बाद सुरक्षा कर्मी ने तत्काल इसकी जानकारी अपने वेंडर को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वेंडर ने बैंक प्रबंधन को घटना से अवगत कराया। इसके बाद बैंक प्रबंधन कोतवाली पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा।

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला
एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद रुपए जमा करने पहुंचे युवक सागर तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। युवक के पास नकली नोट कैसे आया इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं इन सही बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed