धनपुरी नगर में भीं होना चाहिए सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम, नितिन सिंह राणा
![](https://jogiexpress.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250128-WA0009-770x1024.jpg)
![](https://jogiexpress.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250128-WA0009-770x1024.jpg)
भाजपा सरकार युवाओं को खेल के लिए कर रही प्रेरित
शहडोल
जिले के नगर पालिका धनपुरी क्षेत्र में लंबे समय से युवाओं के बीच अपनी अलग पहचान रखने वाले नितिन सिंह राणा जो बीते दिनों खेल एवं सहकारिता मंत्री मध्य प्रदेश सरकार के विश्वास सारंग से मुलाकात कर धनपुरी नगर में सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम बनवाने की मांग को लेकर मुलाकात की है उनका कहना है कि हमारे युवा जो इस नगर को छोड़ अन्य जगह पलायन कर खेल एकेडमी और तरह-तरह की टीमों के साथ मिलकर खेल का प्रयास करते हैं वही सुविधा हमारे धनपुरी नगर में अगर हो जाए तो हमारे क्षेत्र का भी नाम गौरवान्वित होगा जिससे हमारे क्षेत्र से बाहर पलायन करने वाले खेल प्रेमी युवा साथी यथावत इसी क्षेत्र में रहकर इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि विगत कई वर्षों से ज्वालामुखी मंदिर के समीप ग्राउंड में बड़े स्तर का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाता रहा है जिसमें सुविधा तो मिलती हैं लेकिन जगह का अभाव खिलाड़ियों को सताता है जहां तो ना तो उनके बैठने की उचित व्यवस्थाएं हो पाती हैं और ना ही आवागमन करने के लिए समुचित रास्ता है अगर इन सब सुविधाओं के युक्त स्टेडियम का निर्माण हो जाए तो अवश्य ही धनपुरी नगर का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन होगा इसी मांग को लेकर मैं लोकप्रिय मंत्री सबके चाहेते विश्वास सारंग जी से मुलाकात की है जिनका मुझे आश्वासन भी मिला है। जल्द से जल्द धनपुरी नगर को सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम देकर युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करेंगे।