January 17, 2025

धंधा है पर गंदा है ये,बड़े मुखिया ने ठेका दिया, छोटे मुखिया को चाहिए गुंडा टैक्स

0
  • ब्यौहारी नपाध्यक्ष सहित नामी गिरामी लोगों द्वारा रेत कंपनी कर्मियों पर हमला
    इन्वेस्टर्स सबमिट के जरिए देश विदेश के निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश कर राज्य के विकास को गति देने हेतु प्रयासरत मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार तमाम प्रयासों को उनकी ही पार्टी के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों द्वारा सामाजिक तत्वों के लोगों के साथ मिलकर सफल करने का प्रयास जब तक किया जाता रहा है।ऐसा ही एक वाक्य शहडोल जिले में भी देखने को मिला है जहां नगर पालिका अध्यक्ष जैसे जिम्मेदारी के पद पर बैठे व्यक्ति एवं उनके कथित साथियों द्वारा जिले में रेत का ठेके लेने वाली सहकार ग्लोबल कंपनी के दफ्तर एवं कर्मचारियों के साथ आपत्तिजनक एवं अपराधिक गतिविधियों के माध्यम से नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
    मामला जिले के तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय ब्यौहारी का है जहां बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष श्रीकृष्णा गुप्ता उर्फ राजन गुप्ता आदित्य सिंह राणा, आशीष गुप्ता, शिबू सिंह, मोहसिन खान, अशोक सिंह ,विकास सिंह, लालू ढीमर आदि व्यक्तियों द्वारा सहकार ग्लोबल कंपनी का जिस जगह ऑफिस एवं रेजिडेंस है वहीं पर गुंडो माध्यम से सर्चिंग एवं रेकी करवाई जा रही थी। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट जैसी वारदात को भी अंजाम दिया गया है।
    गौरतलब है कि सहकार ग्लोबल कंपनी को खनिज विभाग द्वारा शासकीय रेत खदान शहडोल जिले की दी गई है जो शासन द्वारा आवंटित रेट खदानों से रेत का उत्खनन एवं परिवहन का कार्य कर रही है इस कार्य में कई कर्मचारी लगे हुए हैं जिनके साथ तथाकथित नेताओं और उनके छोड़ों द्वारा आए दिन मारपीट गाली गलौज एवं रुपए छीनने तक का प्रयास किया जाता रहा है।
    बताया जाता है कि अवैध वसूली करने वाले गुंडो ने कल दिन में पोंडी में रेत कंपनी के काउंटर पर हमला कर दिया, गांव के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया तो उनके साथ भी मारपीट और गाली गलौज किया गया है। जिसकी शिकायत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा थाने में दर्ज कराया गया है कराई गई है। पूरा मामला थाने पहुंचा तो थाने में भी नगर पालिका अध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता उर्फ राजन गुप्ता द्वारा पुलिस निरीक्षक के सामने धमकाया गया तथा धमकी दी गई। देर रात को बाणसागर थाने के बॉर्डर में कथा गांव में रेत कंपनी कर्मचारी एवं रेत खदान के अधिकारियों पर हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा डर का माहौल  बना रहे हैं,, कंपनी के लोगों के ऊपर आदित्य सिंह राणा द्वारा फायर भी किया गया जिसमें कई कर्मचारी एवं अधिकारी बाल-बाल बचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed