चिरमिरी – श्री राम सेना संघ चिरमिरी द्वारा गुरुवार को शहीद दिवस पर दिप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित करके देश के शहीद भगत सिंह राज गुरु सुखदेव जी को समर्पित भाव से याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । दरअसल इस श्रदांजलि कार्यक्रम में सर्व प्रथम बरतुंगा भगत सिंह चौक में जा कर सुबह भगत सिंह की प्रतिमा समक्ष पुष्प अर्पित करके उनके चौक को स्वक्षय किया गया । तब उपरांत शाम 5 बजे से 7 बजे तक का श्राधजलि कार्यक्रम दुर्गा पंडाल बड़ा बाजार में समापन किया गया । यह चिरमिरी के इतिहास में श्री राम सेना द्वारा किया गया पहला कार्यक्रम है । जिसमे श्रधांजलि अर्पित करने पुलिस थाना चिरमिरी से उपस्थित पुलिस के जवानो को मंच पर आमन्त्रित किया गया । और पुलिस द्वारा ही कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रधांजलि अर्पित कर अपने भावनाये व्यक्त करने को मंच मिला । यहाँ कोई को भी राजनीतिक बात पर भाषण नहीं दिया गया । पर हा भारत माता की जय इंकलाब जिन्दाबाद और जय श्री राम के ऐसे नारे लगाये गए की आमुचा बाजार गूंज उठा । कार्यक्रम के समापन रास्ट्रीय गान के साथ हुई । वही इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्रीराम सेना संघ अविनाश चंद्र ने कहा कि इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे गौ रक्षा समिति के युवाओ द्वारा हल्दीबाड़ी मार्किट में एक गौ माता की मौत की खबर आई थी । जिसे समय रहते हमारे गौ रक्षा समिति के युवाओ ने भी समय निकाल कर अंतिम बिदाई दी ।
यह केवल सेवा भावना ही हो सकती है । इसमें कोई स्वार्थ प्रलोभन या कोई वेतन तो नही दीखता । गर्व है मुझे की मैं चिरमिरी के ऐसे सेवा भाव वाले युवाओ के बिच हूँ । और गर्व है मुझे इस चिरमिरी के माटी में जो ऐसे जज्बे वाले गौ पुत्रो को जन्म दिया ।
इस दौरान श्रीराम सेना संघ चिरमिरी के नगर अध्यक्ष अविनाश चंद्र, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, वही महिलाओ में रविंद्रर कौर, संजू रवि, भारती सिंह, अनिता सोनवानी, माधवी सेल कुमारी, उषा, व अन्य माफ़ी संख्या में मौजूद रहे ।।