फिर निक्ला चिरमिरी मे गैस का जिन्न
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी – एफएसएल वरिष्ठ जिला अधिकारी एस के सिंह के तत्वाधान में स्थानीय पुलिस एसईसीएल अधिकारी एवं रेस्क्यु आरबीएम कर्मीयों की उपस्थितियों में बहुचर्चित बकरी और चरवाहा की मौत जहरीली गैस से हुए या अन्य कारणों से उक्त गुत्थी को सुलझाने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए गैस की पतासाजी हेतु लाईटेन लैम्प एवं पानी की बोतलों पानी खोलकर गिराते समय पुनः बंद करते सैम्पल जांच के लिए लिया गया।
ज्ञात हो कि 04 फरवरी 2017 को एक बकरी और चरवाहा फरियाज आलम पिता जहुर आलम निवासी डोमनहिल की मृत्यु हुई थी। जिसकी पीएम के पश्चात् स्थानीय डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक मेडिकल रिपोर्ट में मृत्यु गैस से होना बताया गया था। परन्तु सी एम ओ ए आई चिरमिरी एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा चिरमिरी थाना को एक ज्ञापन देकर उक्त घटना के लिए एस ई सी एल के अधिकारियों को जिम्मेदार न बताकर विरोध प्रदर्शन थाना चिरमिरी में किया गया था। तथा उक्त स्थल की जाॅच हेतु खान निदेशालय के डीजीएमएस से कराने की बात कहीं गयी थी। परन्तु पुलिस के द्वारा पुनः गैस की वस्तुस्थिति जानने हेतु एफ एस एल टीम अम्बिकापुर के वरिष्ठ अधिकारी एस के सिंह को मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति जानने हेतु एवं फोरंसिक रिपोर्ट देने हेतु कहा गया था। जिस पर उक्त टीम के अधिकारी गुरूवार को शाम पाॅच बजे घटना स्थल पर पहॅुचकर पुलिस एसईसीएल एवं मृतक के परिजनों एवं आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार की उपस्थिति में साथ में लाये लालटेन लैम्प को कुछ दूरी पर जलाकर रेस्क्यु टीम के आरबीएम कुलदीप घोष, मनोज दास, लालटेन लेकर घटना स्थल पर भेजा गया जो घटना स्थल से लगभग छः मीटर की दूरी पर ही बुझ गई। उक्त प्रक्रिया तीन बार की गई। तत्पश्चात् एफएसएल टीम अधिकारी के द्वारा गैस की वस्तुस्थिति जानने हेतु साथ में लाए लगभग आधा दर्जन पानी की बोतलों को रेस्क्यु टीम के कर्मीयों को देकर घटना स्थल पर भेजा गया। जहाॅं पर उनके द्वारा उक्त प्रक्रिया दो बार पानी की बोतलों को खोलकर पानी आधा गिराने के पश्चात् उक्त बोतलों को घटना स्थल पर ही बंद कर सैम्पल लिया गया। तथा पानी की सैम्पल बोतलों को मौके पर ही सील बंद कर आगे की फोरेंसिक रिपोर्ट हेतु रायपुर लैब के लिए भेजने की बात एफ एस एल टीम के अधिकारी के द्वारा कही गई तथा वहाॅ से जो फोरेंसिक रिपोर्ट आएगी। उसी के आधार पर गैस की वस्तुस्थिति पता चल सकेगा।
उक्त कार्यवाही के समय थाना प्रभारी सुनील सिंह, एएसआई लवांग सिंह, विवेचना अधिकारी के.के राजवाडे, विजय दुबे, आरक्षक विनोद कुमार तिवारी, विनोद कुमार यादव, विमल जायसवाल, चन्द्रसेन ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री रामेश्वर पाण्डेय, एस ई सी एल सिनियर मैनेजर आर एस गुप्ता, एबी सुर्य नारायण शास्त्री, ए के श्रीवास्तव, रेस्क्यु टीम कुलदीप घोष, मनोज दास एवं अन्य अधिकारियों सहित भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
एफएसएल वरिष्ठ जिला अधिकारी अम्बिकापुर एस के सिंह ने कहा कि उक्त नाला नुमा कुआॅ में आक्सीजन की भारी कमी होने की वजह से हानिकारक गैसों का प्रभाव प्राथमिक जाॅच में दिखाई देता है इसलिए उक्त स्थिति को स्पष्ट करने हेतु उक्त स्थल से सैम्पल लिया गया है। आगे की कार्यवाही रायपुर लैब के द्वारा स्पष्ट अपनी रिपोर्ट में की जाएगी।