November 22, 2024

बीजापुर : गृह सचिव ने प्रधानमंत्री के दौरा कार्यक्रम का जायजा लिया

0

बीजापुर : अपर मुख्य सचिव (गृह) छ.ग. शासन श्री बी.वी.आर. सुब्रमणयम ने आज बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री के संभावित दौरा हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। गौरतलब है कि बीजापुर मंे दो स्थानों पर जिला मुख्यालय एवं आदर्श ग्राम पंचायत जांगला मंे प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी के कई कार्यक्रम प्रस्तावित है सभी अपने अंतिम स्वरूप मंे है। अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रमणयम ने हर कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने विद्युत एवं पी.ए. सिस्टम चुस्त दुरस्त रखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी संभाग स्तर के अधिकारियों को निर्देेशित किया कि वे 06 अप्रैल से अनिवार्यतः अपना मुख्यालय बीजापुर सुनिश्चित करें। दूर संचार की लचर व्यवस्था से नाराज श्री सुब्रमणयम ने कहा कि बीएसएनएल को अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी चाहिए। जिला प्रबंधक टेलीफोन 08 अप्रैल से अपना मुख्यालय बीजापुर मंे रखे इसी प्रकार अधिक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को उन्होंने तत्काल अपना मुख्यालय बीजापुर सुनिश्चित करने को कहा है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के हर कार्यक्रम का वन बाय वन व मिनट टू मिनट जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर संभाग आयुक्त श्री दिलीप वासनीकर दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली मुख्य वन संरक्षक सहित संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से पहुंचे अधिकारीगण व जिले के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *