November 27, 2024

ठेकेदार एसोसिएशन चचाई द्वारा स्थानीय ठेकेदारों की समस्याओं को लेकर चालू किया गया क्रमिक अनशन

0

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक आंदोलन।

बरगवांअमलाई। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई के स्थानीय ठेकेदारों की समस्याओ के निदान को लेकर मंगलवार से प्लांट के मुख्य द्वार पर क्रमिक अनशन आंदोलन आरंभ कर दिया है। ठेकेदार संगठन द्वारा आठ सूत्रीय मांग को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा है जिसमें अनूपपुर जिला अति पिछडा एवं आदिवासी क्षेत्र होने के कारण चचाई पावर हाउस जो अनूपपुर जिले में है. कार्यरत ठेकेदार पिछले पांच वर्षों से बेरोजगार है क्योकि 210 मेगा वाट की एक यूनिट है जिससे यहां के लोगो का टर्नओवर बिल्कुल नहीं है और टर्नओवर के कारण बाहरी ठेकेदार काम ले रहे है। जैसे भी व्यवस्था बने स्थानीय ठेकेदारो के काम की व्यवस्था बनायी जाये।म०प्र०राज्य वि.मं. जबलपुर से सभी थर्मल पावर एवं हाइड्रल पावर हाउस में विगत 15 वर्षों से कार्यरत ठेकेदारो को वेंडर बनाया जाये एवं उन्ही वेंडरो की निविदा स्वीकार की जाये और बाहरी ठेकेदारो की निविदा जो पेंडर नहीं है उन्हें अस्वीकार की जायें।. यह कि खंडवा, सारणी, चचाई बिरसिंहपुर पाली सभी थर्मल एवं हाइड्रल पावर स्टेशन हाउस का मुख्य कार्यालय शक्ति भवन रामपुर जबलपुर होने के कारण सभी प्रकार के कार्य की निविदाओं का अनुमोदन जबलपुर से ही होता है और टर्नओवर के हिसाब से कार्य का आवंटन अलग-अलग पावर हाउस के लिए किया जाता है जिससे एक ही फर्म एक ही टर्नओवर से खंडवा, चचाई, सारणी, बिरसिंहपुर पाली एवं हाइड्रल पावर हाउस में एक ही वित्तीय वर्ष में कई काम पा जाते है और कम टर्नओवर वाले ठेकेदार कार्य से वंचित रह जाते है। इस कारण टर्नओवर के आधार पर एक वित्तीय वर्ष में एक फर्म को पहले एक कार्य का आवंटन सभी पावर हाउस को मिलाकर किया जाना चाहिए फिर दूसरे कार्य के लिए दूसरी फर्म को इस तरह सभी फर्मों को कम से कम एक कार्य टर्नओवर से मिल जाएगा इसी तरह से कम चलता रहे, जिससे सभी ठेकेदार बेरोजगार ना हो और मंडल के कार्य भी सुचारू रूप से चलते रहें। पांच लाख तक के कार्यों की निविदा/कोटेशन को आफ लाइन कराया जाये जिससे छोटे छोटे स्थानीय ठेकेदारो को कार्य मिल सकें। सिविल विभाग से निकाली गयी सभी निविदाओ मे उसी कार्य का आदेश न मांगा जायें। चचाई पावर हाउस मे छोटे छोटे कार्यों को जोड़कर बड़ा कार्य बना दिया गया है जिससे यहां के स्थानीय ठेकेदारो का टर्नओवर कम होने के कारण निविदा में भाग नहीं ले पाते है उन कार्यों को पूर्व की भांति किया जायें। कुछ निविदाओं में आपरेशन एवं मेंटिनेंस को एक साथ जोडकर निविदा कराई जाती है तो आपरेशन की अलग निविदा एवं मेंटेनेंस की अलग निविदा करायी जायें। म०प्र० शासन के केंद्रीयकृत ठेकेदारी पंजीयन में म०प्र०के समस्त शासकीय विभाग अर्धशासकीय, नगरीय निकाय, निगम मंडल एवं उपक्रमो मे मान्य है। ऐसा म०प्र० शासन का आदेश है। किंतु म०प्र०पा०ज०क० लि० ने उक्त को पंजीयन को नहीं माना जाता है जो मध्य प्रदेश शासन के आदेश की अवहेहना है ।पंजीकृत ठेकेदार भाग नहीं ले पाते उक्त पंजीयन को मांगने किया जाए।
क्रमिक अनशन के प्रथम दिवस पर रावेंद्र शुक्ला ,नरेंद्र जैन ,एमडी खान ,शंकर राव, सुशील तिवारी घनश्याम कंवर, राम जी सोनी, मनोज मिश्रा ,रवि सिंह, अरविंद मिश्रा, जीवन लाल यादव, विनोद पांडे, सलीम खान आदि ठेकेदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *