संजय कुमार सिंह को एसईसीएल में उत्कृष्ट प्रबंधक से पुरस्कृत हुएकौंसिल संगठन की ओर से प्रबंधक को सम्मानित किए गये
धनपुरी।गत दिवस ऑल इंडिया एसटी एससी ओबीसी एम्पलाई कोऑर्डिनेशन कौंसिल अमलाई बंगवार दामिनी उपक्षेत्र एसईसीएल ने संजय कुमार सिंह उपक्षेत्रीय प्रबंधक को एसईसीएल में उत्कृष्ट खान प्रबंधक से पुरस्कृत किए जाने पर कौंसिल संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।
सम्मानित हुए
उक्त स्वागत कार्यक्रम में उपक्षेत्रीय प्रबंधक के परिवार के सदस्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सच्चिदानंद यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया एसटी एससी ओबीसी एम्पलाई कोऑर्डिनेशन कौंसिल सोहागपुर क्षेत्र द्वारा शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत मिठाईयां खिलाकर किया गया।
संगठन ने किया स्वागत
काउंसिल के विभिन्न पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ एवं मालाओं से स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से सुनील कुमार यादव सचिव काउंसिल कोल इंडिया लिमिटेड, प्रभु कुमार सचिन काउंसिल कोल इंडिया लिमिटेड, फराज अली क्षत्रिय उपाध्यक्ष काउंसिल सोहागपुर क्षेत्र , हेमचंद साहू अध्यक्ष काउंसिल दामिनी भूमिगत खदान, रामानंद साहू सचिव दामिनी भूमिगत खदान,
लालजी साहू अध्यक्ष बंगवार भूमिगत खदान
आर अहिरवार वरिष्ठ पदाधिकारी, तुलसी यादव वरिष्ठ पदाधिकारी, संकल्प सह सचिव, मोहम्मद याकूब अली सह सचिव, बंगवार भूमिगत खदान शिवचरण देवेंद्र सिंह दुखीराम वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती सावित्री श्रीमती विमला श्रीमती निर्मला एवं उदय कुमार सचिन काउंसिल खैरहा भूमिगत खदान इत्यादि लोगों ने स्वागत में अपनी सहभागिता निभाई।
टीम भावना करें काम
स्वागत समारोह में संजय सिंह उपक्षेत्रीय प्रबंधक अमलाई बंगवार दामिनी उपक्षेत्र ने कहा कि उपक्षेत्र के समस्त कर्मचारी एवं समस्त संगठन आपस में मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करें । उपक्षेत्रीय प्रबंधक का सदैव साथ श्रमिकों एवं संगठन के साथ रहेगा । जो कर्मचारियों की समस्याएं होंगी, तत्काल बिना किसी भेदभाव के निराकरण करने का पहल किया जाएगा । अधिकारी और कर्मचारियों को सबको मिलकर एक टीम भावना के रूप में काम करना है। जिससे हम लोग मिलकर सुरक्षा के साथ उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेंगे ।