कॉर्मल कान्वेंट अमलाई स्कूल के बच्चों ने अंतरिक्ष से लेकर यातायात तक बच्चों ने बनाया प्रोजेक्ट, देखने वाले भी रह गए दंग बच्चों के हुनर देख जिला शिक्षा अधिकारी ने कि सराहना
शहडोल/अमलाई ! कॉर्मल कान्वेंट स्कूल अमलाई की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एलिस एवं पी.आर.ओ विभा राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार हर स्कूलों के लिए बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ! तो वही आज भी नन्हे मुन्ने बच्चों का दिमाग जमीनी स्तर से लेकर अंतरिक्ष यान तक पहुंच चुका है ! ऐसा ही शहडोल जिले की कॉर्मल कान्वेंट स्कूल अमलाई के बच्चों ने कर दिखाया जो गांव से लेकर शहर तक के विकास को अपने हाथों की कला से बनाया और दिखाया भी जिसने भी यह देखा वह दंग रह गए ! कही न कही बच्चों का दिमाग़ अब जमीनी स्तर से लेकर अंतरिक्ष यान तक पहुंच चूका है वही कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में हर 04 साल में आयोजित साइंस एग्जीबिशन का पुनः आयोजन किया गया था ! जहाँ स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के दिशा निर्देश में इस कार्यक्रम की तैयारी बहुत ही उत्साह के साथ क्लास नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के छात्र -छात्राओं ने किया था ! बच्चों के माता-पिता ने भी इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनके सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ! कक्षा नर्सरी और के.जी. वन के बच्चों ने जंगल बुक और जंगल के लाइफ को दिखलाया। जुरासिक पार्क को के.जी. टू ने दिखाया है। कक्षा प्रथम व द्वितीय ने स्नो वर्ल्ड को दिखाया है। तीसरी से पांचवी तक कक्षा के बच्चों ने प्लैनेटेरियम हिंदी साहित्य साइंस कॉर्नर एवं आर्ट का भी प्रदर्शन किया ! 06 से 12 तक के बच्चों ने विषय को चुनकर अपनी बेहतरीन बुद्धिमता का परिचय दिया है जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रोजेक्ट्स बिल्कुल नवीनता लिए हुए हमारे जूनियर वैज्ञानिक सामने आए हैं ! समाज विज्ञान से हिटलर का गैस चैंबर बार्टर सिस्टम इकोनॉमिक्स में तथा मुद्रा का डेवलपमेंट को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बच्चों ने दिखलाया ! मनमोह लेने वाला योगा कॉर्नर और हिंदी साहित्य का इतिहास जहां मिडिल क्षेत्र के बच्चों ने एवं हाई स्कूल के बच्चों ने अपने प्रतिभा का परिचय दिया ! भारत कॉर्नर में विभिन्न खेलों का परिचय एवं म्यूजिक कॉर्नर में अपने प्रतिभा का परिचय देते हुए बच्चों ने गाने का आयोजन किया और जिन्हें गाने में रुचि है उन्होंने भी वहां गाना गाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हिंदी मीडियम जो विद्यालय द्वारा संचालित है उसमें भी मिडिल स्कूल के बच्चों ने अपने प्रतिभा का परिचय दिया है, कि वे आने वाले भविष्य के निर्माता है जो भारत का भविष्य निश्चित करेंगे ! विद्यालय की मैनेजर सिस्टर जैस्मीन, प्रिंसिपल सिस्टर एन्सी एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाईयां दी और बच्चों के माता पिता की सराहना की !