November 23, 2024

पूरे परिवार ने मिलकर खोल लिया एक स्कूल और कर दीया फर्जीवाड़ा, एफ आई आर हुई दर्ज

0

उमरिया जिले में लगातार अपराध का कारवां बढ़ रहा है अपराध भी अलग-अलग किस्म के हो रहे हैं। अब अपराध स्कूल में भी चला आ रहा है जहां स्कूल में एक मामला सामने आया है जिसकी वजह से पूरे प्रदेश का माहौल बिगड़ गया है। ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल उमरिया कैम्प वार्ड नं. 11 इमामबाडा के पीछे फर्जी तरीके से एक ही परिवार के पूरे सदस्यों ने मिलकर एक समिति का निर्माण किया और स्कूल चलाना शुरु कर दिया। जबकि यह नियम विरुद्ध है कि एक ही परिवार के लोग पूरे समूह में रह सकें उसे समिति में रहना गैर कानूनी माना जाता है।

उस समिति में साहीन मनसूरी, खालीक मनसूरी (बैदी), शमीम मनसूरी, नाहीद मनसूरी, परवीन मनसूरी, तसलीम मनसूरी, नसरीन मनसूरी, जुबैर अहमद, निजाम (सहारा टेन्ट) एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा फर्जी समिति का गठन किया गया है। जहा नियम विरूद्ध मान्यता 17.07.2014 से 17.07.2017 तक शिक्षा विभाग कि साठगाठ करके स्कूल का संचालित कर रहे थे। वही नियम विरूद्ध मान्यता को समाप्त हो जाने के बाद कूटरचना करते हुए षडयंत्रपूर्वक पूरे परिवार एवं अन्य सभी सहयोगियों के द्वारा फर्जी टी. सी. मार्कशीट निरंतर जारी किया जा रहा था व अवैध व्यापार वे करते रहे है।

वहीं शिक्षा जैसी संस्था तथा शासन द्वारा प्रदान आर.टी. ई. राशी का भी कूटरचित दस्तावेजों को लगा के आपस में ही सभी लोग रुपयों का उपयोग, उपभोग करते वे चले आये है।

इन अधिकारियों की भी है मिली भगत

वही शिकायत करता ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसमें केवल एक व्यक्ति बस दोषी नहीं है। बल्कि शिक्षा विभाग लेखपाल के. के. तिवारी एवं अन्य शिक्षा विभाग के सहयोगी अधिकारी, आर.टी.ई. विभाग के अधिकारियों एवं परियोजना समन्वयक के अधिकारियों कि मिली भगत से इनके साथ महरोई निवासी रहीश मंसूरी ब्राइट फ्यूचर मिडिल स्कूल संचालक के द्वारा ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के फर्जी दस्तावेजों टी. सी. मार्कशीट आदि को अपने स्कूल के मान्यता वाले टी. सी. संचालक साहीन मनसूरी को देकर बदला जाता रहा है। इन सभी के द्वारा इतने बड़े विकराल रुपी अपराध शिक्षा के क्षेत्र में किया जाता रहा है जिसमे कड़ी कानूनी कार्यवाही कर एफ0आई0आर0 दर्ज करना बेहद आवश्यक है।

इन छात्रों को दी गई फर्जी टीसी

वही मिली जानकारी के अनुसार इन छात्रों को फर्जी टीसी दी गई है जिनमें से प्रमुख है क्रं. स्कालर पंजी कं., छात्र/छात्रा का नाम, पिता का नाम, प्रदान की गई कक्षोन्नति वर्ष एवं कक्षा, 1. 105 कु. शबनूर अंसारी, श्री रसीद अंसारी, 2017-18 से 6th, 2018-19 में 7th, 2. 131 मो. नियाज अंसारी, श्री जमालुद्दीन 2017-18 से 6th, 2018-19 में 7th, 3. 130 शमीन अंसारी, श्री जमालुद्दीन, 2017-18 से 6th, 2018-19 में 7th, 4. 137 नाजिया अंसारी, श्री फकरूद्दीन, 2018-19 में 7th, 5. 192 शिवानी विश्वकर्मा, श्री कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा, 2018-19 मे 7th, 6. 196 फातिमा खातून, श्री शरीफ, 2017-18 में 7th, 2018-19 में 8th, 7. 201 कृष कचेर, श्री सोनू कचेर, 2017-18 में 6th, 8. 202, रियाज खान, मो. खालिक, 2017-18 में 6th 9. 211, गायत्री सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह, 2017-18 में 7th, 2018-19 में 8th 10.,212, मोहिनी विश्वकर्मा, श्री जनार्दन विश्वकर्मा, -18 से 6th, 2018-19 में 7th,, 11. 219, आदित्य गर्ग, श्री रामजी गर्ग, 2017-18 में 5th, 12.221, चन्द्रकान्ता डिगवानी, श्रीमनोज डिगवानी, 2017-18 में 7th, 13.226, आयुष उपाध्याय, श्री अजय उपाध्याय, 2017-18 में 4th, 2018-19 में 5th, 14. 228, ऋषि सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह, 2017-18 मे 4th, 2018-19 में 5th, 15. 229, ओमप्रकाश सिंह, श्री प्रहलाद सिंह, 2017-18 में 4th, 2018-19 मे 5th, 16,231, काजल कोल, श्री रमेश कोल, 2017-18 में 4th, 2018-19 में 5th, 17, 232, अनुभव यादव, श्री अमित यादव, 2017-18 में 4th, 18, 234, महिला कचेर, श्री सोनू कचेर, 2017-18 में 4th, 2018-19 में 5th, 19., 235, आमना खानम, श्री मो. खलील खान,, 2017-18 में 4th, 2018-19 मे 5th, 20.. 237, प्रिसी डिगवानी, श्री मनोज डिगवानी, 2017-18 में 4th, 21., 238, शिवाशुं साकेत, श्री संतोष कुमार साकेत, 2017-18 में 4th, 22., 239, दीपिका उरमलिया, श्री संतोष उरमलिया, 2017-18 मे 4th,, 23., 241, नवदुर्गा विश्वकर्मा, श्री करम विश्कर्मा, 2017-18 में 4th,, 24, 243, काजल यादव, श्री अशोक यादव, 2017-18 में 4th, 2018-19 में 5th, 25., 244, अभिषेक साहू, श्री राजेन्द्र साहू, 2017- 18 मे 4th, 2018-19 में 5th, 26., 245, सुरुचि बर्मन, श्री बिहारीलाल बर्मन, 2017-18 में 7th, 27., 246, अंकुश जयसवाल, श्री पारसनाथ जयसवाल, 2017-18 में 7th, 2018-19 में 8th, 28., 249, दुर्गा विश्वकर्मा, श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा, 2017-18 में 4th, 29., 250, पूजा यादव, श्री श्यामलाल यादव, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 30.,253, मिहकू सिंह, श्री सिवालक सिंह, 2017-18 में 4th, 2018-19 में 5th, 31., 255, नंदनी कचेर, श्री छंगू कचेर, 2017-18 में 8th, 32., 257, करिश्मा यादव, श्री मनोज यादव, 2017-18 में 2th, 2018-19 में 3th, 33., 258, अंश कुमार लोधी, श्री नारेन्द लोधी,
2017-18 में 2th, 34., 260, शिवानी साकेत,, 2017-18 में 2th, 2018-19 में 3th, 35., 261, जीवेश कोल, श्री रमेश कोल, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 36., 262, लेख सिंह, श्री मूरत सिंह, 2017-18 में 6th, 2018-19 में 7th, 37., 263, दिवाकर सिंह, श्री देव सिंह, 2017-18 में 1th, 2018- 19 मे 2th, 38., 264, लकी केवट, श्री संतोष केवट, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 39., 265, प्रतिजा सिंह, श्री विजय सिंह, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 40., 266, शिवम सिंह, श्री राजेश वर्मा, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 41., 267, शिपनेत खान, श्री ईस्ताक खान, 2017-18 मे 1th, 2018-19 में 2th, 42., 268, पीहू डिगवानी, श्री लक्ष्मण डिगवानी, 2017-18 में 1th, 2018-19 मे 2th, 43., 269, दीपिका पनिका, श्री सुरेश पनिका, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 44., 270, आंचल सिल्पकार, श्री धीरज वर्मन, 2017-18 में 1th, 45., 271, नीलिमा पटेल, श्री नीरज कुमार पटेल, 2017-18 में 3th, 2018-19 में 4th, 46., 272, खुशी केवट, श्री संतोष केवट, 2017-18 में 3th, 2018-19 में 4th, 47., 273, लकी डिगवानी, श्री मनोज डिगवानी, 2017-18 में 1th, 48., 274, दीपिका सिंह मरकाम, श्री राजेन्द्र सिंह मरकाम, 2017-18 में 5th, 2018-19 में 6th, 49., 275, शिवम वर्मा, श्री राजेश वर्मा, 2017-18 मे 2th, 2018-19 में 3th, 50., 276, कल्पना बड़करे, श्री रामगोपाल बड़करे, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 51., 277, कस्तुति नामदेव, श्री मनीष नामदेव, 2017-18 मे 1th, 2018-19 में 2th, 52., 278, कैलाश यादव, श्री नत्थुलाल यादव, 2017-18 में 1th, 2018-19 मे 2th, 53., 279, नेहा सोनकर, श्री अच्छेलाल सोनकर, 2017-18 में 3th, 2018-19 में 4th, 54., 280, रहनुमा खान, श्री ईस्ताक खान, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 55., 281, कृष्णा सेन, श्री राममिलन सेन, 2017-18 में 1th, 2018-19 में 2th, 2019-20 में 3th, स्कालर पंजी के परीक्षण मे उपरोक्तानुसार विद्यार्थियों की कक्षा उन्नति मान्यता समाप्त होने के उपरान्त दर्ज पाई गई जो नियम विरूद्ध है।

वहीं पुलिस जानकारी देते हुए बताया है कि हस्ताक्षर अपठनीय जिला शिक्षा अधिकारी जिला उमरिया म. प्र. हस्ताक्षर सहायक लोक सूचना अधिकारी कार्यालय कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल म. प्र. उपरोक्त प्राप्त आवेदन पर से अपराध धारा 420, 467,468,470,471,120बी भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *