कोरोना कल से बंद पड़ी ट्रेन को मौहरी में पुन स्टापेज़ के लिए ग्रामीणों ने बिलासपुर रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर = वर्ष 2019/20 मे देश में कोरोना जैसी भयानक बीमारी को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों का स्टॉपेज छोटे स्टेसन पर बंद किया गया था जिसमें कोरोना जैसे माहवारी पर विजय प्राप्त करने के उपरांत रेलवे प्रबंधन द्वारा पुनः ट्रेनों का परिचालन तो किया गया लेकिन आज भी कई ऐसे स्टॉपेज हैं जहां पर रेल का स्टॉपेज नहीं दिया गया है जिससे कि वहां के लोगों को व्यापारियों को विद्यार्थियों को व नागरिकों को आवागमन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत मौहरी के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार बैगा, श्रीकांत यादव, रविंद्र राठौर, रामलखन राठौर, छबिलाल राठौर, अशोक राठौर, वीरेंद्र रैदास, नरेंद्र राठौर,नरेंद्र राठौर,मिहिर श्रीवास्तव, बालकृष्ण श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव,दुर्गेश बैगा, कमला राठौर, आशीष राठौर, दुर्गा चौधरी, विवेक यादव, गयादीन सिंह, राजेश प्रजापति, रमेश राठौर, रविंद्र सिंह गोंड, सौरभ पटेल, सहित ग्राम पंचायत मौहरी सहित आसपास के अन्य पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ,ग्रामीणों के साथ रेल प्रबंधक बिलासपुर के नाम मौहरी स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल से बंद यात्री ट्रेनों के मौहरी स्टेशन में पुनः स्टापेज करने की मांग की गयी है। मण्डल रेल प्रबंधक, मण्डल-बिलासपुर (द.पू.म.रेल्वे) के नाम सौंपे पत्र में रेलवे स्टेशन मौहरी में कोरोना काल से पूर्व में चल रहे समस्त ट्रेनों के स्टोपेज को पुनः बहाल किये जाने की मांग करते हुए कहा गया है कि रेलवे स्टेशन मौहरी में कोरोना काल से पूर्व में शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस, दुर्ग- अंबिकापुर, रीवा-चिरमिरी एवं चिरमिरी-बिलासपुर अप एवं डाउन ट्रेनों का स्टापेज रहा है। परन्तु कोरोना काल के समय से उपरोक्त ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया गया , जो की वर्तमान में भी बंद है। विदित हो कि रेल्वे स्टेशन मौहरी म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ एक महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन है। जिसमें संबंधित ग्राम पंचायतों मौहरी सिंदूरी, अमगवां, गुवारी,महुदा, पसला, बिजौडी,कोलमी,आदि ग्रामों के निवासियों को ट्रेन स्टापेज बंद होने के कारण कॉलेज आईटीआई स्कूल के बच्चों बीमारी के इलाज एवं अन्य कार्यों हेतु आवागमन में काफी असुविधाक का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम वासियो ने रेलवे महाप्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त समस्त ट्रेनों का स्टापेज मौहरी में बहाल किया जाये। जिससे आश्रित ग्राम पंचायतों के यात्रियों को आवागमन में हो रही असुविधा को दूर किया जा सके।
ग्रामीणों का कहना है
रेलवे स्टेशन मौहरी में कोरोना काल से पूर्व में चल रहे समस्त ट्रेनों को स्टॉपेज पुन बहाल किया जाए जिससे ब्यापारियों, विद्यार्थियों, मरीजों, व आमजन मानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।