उमरिया में खाद के लिए परेषान समाचार के संबंध में वस्तु स्थिति

0
Screenshot_20241120-192903_WhatsAppBusiness



उमरिया 20 नवंबर । उमरिया जिले में रबी सीजन में फसलो की बोनी का कार्य चरम पर होने के कारण कृषको को उर्वरक की आवश्यकता की पूर्ति हेतु जिला अंतर्गत नगद में उर्वरक विक्रय हेतु 4 शासकीय विक्रेता एवं लगभग 150 निजी विक्रेताओ के प्रतिष्ठानो से कृषको को उर्वरक की पूर्ति की जाती है। इसके साथ ही 38 सेवा सहकारी समितियो के माध्यम से ऋण पर उर्वरक उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
उप संचालक कृषि किसान कल्याण विभाग संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय विक्रेताओ के भण्डारण केन्द्रो में 1 गोदाम प्रभारी एवं 1 कम्प्यूटर ऑपरेटर पदस्थ है। वर्तमान में एक साथ कई कृषको के आने के कारण लाईन लगाकर उर्वरक का विक्रय किया जाता है। कृषको के द्वारा प्रस्तुत अभिलेख एवं एक उर्वरक विक्रय स्थल पर एक ही पी०ओ०एस० मशीन के संचालित होने के कारण कृषको की लाईन लग जाती है। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है । कृषको को उर्वरक की कमी नही होगी। उर्वरक क्रय हेतु आने वाले कृषको को उसी दिन शाम तक उर्वरक प्रदाय कर दिया जाता है।
क्र0319

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed