खान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
- एसईसीएल की कोयला खदानों में खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन
-सुरक्षा ध्वज फहराकर किया गया
एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा की उपस्थिति में सुरक्षा ध्वज फहराकर किया गया।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा “मा मृयस्यः मा जहिः, शक्यते च मृत्युम अव्लुप्तये” यानि मारो नहीं मरो नहीं और हो सके तो मृत्यु को ही समाप्त कर दो के मंत्र के साथ हम सभी को जाने-अनजाने कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे हमारी या हमारे साथियों की जान जोखिम में पड़ जाए और सुरक्षा हम सभी की ज़िम्मेदारी इस विचारधारण के साथ हमें कार्यनिष्पादन करना होगा।
धनपुरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर एरिया के ओपन कास्ट और भूमिगत खदानों में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 18 नवंबर से आयोजित किया जा रहा है जो आगामी 30 नवंबर 2024 तक चलेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 20 नवंबर को अमलाई ओसीएम, राजेंद्रा भूमिगत माइंस में,21 नवंबर को, बंगवार माइंस,और दामिनी माइंस में 22 नवंबर को और 23 नवंबर को खैरहा भूमिगत माइंस मे मनाया जाएगा।
खदानों में व्यापक तैयारियां
एसईसीएल सोहागपुर एरिया क्षेत्रांतर्गत अमलाई ओसीएम खान प्रबंधक अल्बर्ट, बंगवार भूमिगत माइंस, राजेंद्रा भूमिगत माइंस, खैरहा भूमिगत माइंस, दामिनी भूमिगत माइंस मे18 नवंबर से 30 नवंबर तक वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा के आयोजन को लेकर, दामिनी माइंस खान प्रबंधक राजेश खम्परिया , खैरहा मांइस के खान प्रबंधक एसपी सिंह, राजेंद्रा माइंस खान प्रबंधक बी बालाकृष्णा,बंगवार खान प्रबंधक बी आर कुर्रे खान सुरक्षा पकवाड़ा को लेकर माइन्स मुख्य द्वार लाइट की व्यवस्था कारखानों लगे मशीनों की साफ-सफाई रंग रोहन साज सज्जा व सुरक्षा स्लोगन खदानों की दीवारों पर लिखाई गई कोयला उत्पादन सुरक्षा उपकरणों की साफ-सफाई मरम्मत व्यवस्था की जा रही है|
निरीक्षण दल
एसईसीएल मुख्यालय द्वारा प्रत्येक खदान के लिए अलग-अलग निरीक्षण दल का गठन किया जाता है जो अपने लिए निर्धारित खदानों का दौरा एवं निरीक्षण कर खदान एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देने के साथ ही स्थानीय प्रबंधन द्वारा की गई तैयारी की समीक्षा करता है और जहां सुधार या संशोधन की आवश्यकता होती है उसके लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है। हर खदान में खान सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन में निरीक्षण दल अलग-अलग खदानों में निरीक्षण दल (ऑब्जर्वर) खदानों का निरीक्षण करते हैं खदानों में कमी को दुरुस्त करने खदानों में दुर्घटना ना हो हर पहलुओं को ध्यान दिया जाता है।
सर्वोच्च प्राथमिकता
‘सुरक्षा’ हमारी कम्पनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खान में सुरक्षा के उच्चतम मानदण्डों का पालन सुनिश्चित करने, उनका सकारात्मक मूल्याकन तथा खान के कर्मचारियों में सुरक्षा चेतना के व्यापक, प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी वार्षिक खान सुरक्षा पडावाड़ा 2024, दिनाँक 18.11.2024 से 30.11.2024 तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजेन्द्रा भूमिगत खादान में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 21 नवंबर को मनाया जाएगा। खान प्रबंधक बी बालाकृष्णा अपनी टीम के साथ खदान में जगह जगह साफ-सफाई दीवारों पर सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखे जा रहे हैं। ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा की तैयारी जोर-शोर की जा रही है।