छ.ग. के कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ0 पी0के0 तिवारी को बी.एच.यू. में मिला सर्वश्रेष्ठ सम्मान
रायपुर महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग के उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र, साजा, बेमेतरा के अधिष्ठाता एवं कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ0 पी.के. तिवारी को बी.एच.यू. में आयोजित नेशनल सेमीनार ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन में एशोसियेशन के सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्रथम “ऑडी फेलो अवार्ड’’ (AADEE FELLOW AWARD) से सम्मानित किया गया है। ज्ञातव्य है कि इस नेशनल सेमीनार के दौरान ही बी.एच.यू. में एल्यूमिनी एशोसियेशन ऑफ डिपार्टमेन्ट ऑफ एक्सटेन्शन एजुकेशन का विश्वस्तरीय गठन किया गया है तथा इस एशोसियेशन के द्वारा ही इस नेशनल सेमीनार को आयोजित दिनॉक 15-17 नवम्बर तक बी.एच.यू., वाराणसी में किया गया था, जहॉ डॉ0 तिवारी को उनके छ.ग. राज्य में कृषि प्रसार के क्षेत्र में किये गये योगदान के लिये इस उत्कृष्ट सम्मान से उन्हें नवाजा गया। इस अवसर पर कृषि प्रसार शिक्षा के विश्व प्रख्यात बी.एच.यू. से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ0 विजय सिंह; प्रोफेसर डॉ0 व्ही.के. दूबे; प्रोफेसर डॉ0 के.एन. पाण्डेय के साथ-साथ राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृषि प्रसार शिक्षाविद् डॉ0 बसवप्रभू जिर्ली; डॉ0 ए.एन. चौबे; डॉ0 कल्याण घड़ेर्इ; डॉ0 राजीव कुमार सिंह; डॉ0 आर.पी.एम. त्रिपाठी; डॉ0 आर.के. दोहरे; डॉ0 बी.पी. मिश्रा, डॉ0 व्ही.के. गुप्ता; डॉ0 धीरज मिश्रा, डॉ0 पंकज ओझा आदि भी उपस्थित रहे। इस नेशनल सेमीनार में डॉ0 तिवारी को लीड स्पीकर के रूप में आमन्त्रित किया गया था, जहॉ डॉ0 तिवारी के द्वारा भारतवर्ष के वर्तमान परिवेश में ‘‘ए न्यू एक्सटेंशनिस्ट : रि-ओरिएन्टेशन ऑन फोकस एन्ड स्ट्रेट्जीस इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एजुकेशन इन इन्डिया’’ विषय पर शोध-सार प्रस्तुत किया गया। एशोसियेशन के इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजे जाने का श्रेय डॉ0 तिवारी ने अपने विश्वविख्यात कृषि प्रसार शिक्षा के गुरूजनों प्रोफेसर डॉ0 विजय सिंह; प्रोफेसर डॉ0 व्ही.के. दूबे; प्रोफेसर डॉ0 के.एन. पाण्डेय; डॉ0 अनिल कुमार शुक्ल प्रधान वैज्ञानिक (पाॅमोलाॅजी), सेन्ट्रल एरिड जोन रिसर्च इन्स्टीट्यूट, आई.सी.ए.आर., नई दिल्ली तथा अपने दिवंगत गुरूजनों डॉ0 डी.के. सुजान एवं डॉ0 दीपक डे को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये दिया।