November 20, 2024

‘‘न्यू लाईफ‘‘ संस्था द्वारा- नवजात षिषु की देखभाल सप्ताह कार्यशाला

0

बैकुंठपुरः- ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसयटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुंठपुर द्वारा 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष 2024 का थीम ‘‘आप्टीमाइजिंग एंटीमाइक्रोबियल यूज़ टू प्रिवेंट एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टंस इन न्यूबाॅर्न‘‘ है। इस थीम का उद्देश्य हमें प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता स्तर (स्वास्थ्य संस्था समुदाय, घर इत्यादी) पर गुणवत्ता पूर्ण तथा विकास को बढ़ावा देने वाली सहयोगी स्वास्थ्य देखभाल के माध्यम से प्रत्येक नवजात तक पहुंच बढ़ाना है। प्रति वर्ष 15 से 21 नवम्बर तक नवजात शिशु की देखभाल सप्ताह मनाया जाता है। शिशुओं में होने वाली मृत्यु दर को रोकने और पहले 6 महीनोें में शिशुओं को बेहतरीन देखभाल देने को लेकर लोंगों को जागरूक करने के लिए यह सप्ताह अत्याधिक महत्वपूर्ण है। ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में कार्यशाला के दौरान श्रीमती निहा नैन्सी (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा समस्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को विशेष बिन्दुओं पर जानकारी दी गई, जिसमें उन्होने बताया कि एंटीबायोटिक प्रतिरोध को रोकने, नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए नवजात अवधि में एंटीबायोटिक उपयोग को अनुकूलित करना महत्वपूर्ण है व सम्भावित दुष्प्रभावों से बचना और सुनिश्चित करना की जीवन रक्षक उपचार प्रभावी बना रहे। उचित उपयोग भी साथ देता है एवं स्वस्थ्य आंत माईक्रोबायोटा का विकास जो बच्चे के दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए आवष्यक है। संक्रमण को रोक कर एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टंस का बचाव नवजात शिशुओं में किस तरह से किया जा सकता है। एवं इस कार्य में अस्पताल कर्मचारी और परिवार की भूमिका पर किस तरह से जोर दिया जा सकता है।
इस पूरे स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन श्रीमती निहा नैन्सी (एसोसिएट प्रोफेसर) के द्वारा प्राचार्या डाॅ0 अंजना सेमुएल के मागदर्शन में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *