Breking बंगवार भूमिगत खदान के कोल स्टाक में लगी भीषण आग
स्थान – बंगवार शहडोल
शहडोल, धनपुरी एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बंगवार यूजी खदान के कोयला यार्ड में आग धधक रही है। यह आग पिछले कुछ दिनों से लगातार जल रही है। इसके बाद भी प्रबंधन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। आग अब कोयला बंकर के पास तक पहुंच गई है। इससे एक ओर जहां मौके पर कर्मचारियों की जान खतरे में है वहीं दूसरी ओर प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान और पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।जिसकी चिंता लापरवाह प्रबंधन को नहीं है ये एक गंभीर मुद्दा है, की एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा अभी तक किसी भीं तरह का आग बुझाने का कार्य शुरू नहीं किया गया है।
बंगवार खदान में लगी इस आग की जानकारी प्रबंधन के सभी अधिकारियों को है इसके बाद भी आग बुझाने के कोई ठोस प्रयास अभी तक नहीं किया जा रहा हैं। आग किन कारणों से लगी है अभी तक इसका भी खुलासा भीं नहीं हो सका है। दिन पर दिन कोयले में लगी आग अब अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है जिससे कभी भीं जान माल का बड़ा जोखिम हो सकता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंगवार यू जी माइंस में जरूरत से ज़्यदा कोयले का भण्डार इक्कठा किया गया था जिसकी आग लगने की एक वजह ये भीं हो सकता है।
दिन ब दिन आग बढ़ने से बढ़ी चिंता
बंगवार यू जी माइंस में पिछले कई दिनों से कोयले में आग लगी हुई है खदान के कोल यार्ड में लगी आग हर पल अपना विकट रूप ले रही है कुछ दिनों से यह आग असामान्य रूप से धधक रही है।
कोयले में लगी आग से बढ़ रहा प्रदूषण
आपको बता दे की धनपुरी बंगवार से सटे कई ग्रामो में कोयले का जहरीला धुँवा पहुँच रहा है जिससे साँस लेने में काफ़ी परेशानी का सामान स्थनीय लोगो को रहा है वहीं प्रबंधन के पास आग बुझाने का कोई ठोस और उचित प्रबंधन नहीं है। कई टन कोयला जलने से आसपास के इलाकों में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। दिन रात कोयला जलने के कारण धुआं फैल रहा है। आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। खासकर धनपुरी बंगवार तुम्मीवर में जहरीली गैस औऱ धुँवा अब अपना असर दिखा रहा है।