Big breking,मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का करेंगे ग्राम मसीरवासी विरोध, बंदूक के दम पर रेत का खनन करवा रहा सहकार ग्लोबल
ग्रामीण मुख्यमंत्री को दिखयागे काला झंडा
शहडोल, शहडोल जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा रेत का उत्खनन किया जा रहा है जिसका टेंडर मध्य प्रदेश ससान द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसमे जिस स्थान से रेत का परिवहन किया जाएगा उसको स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाना रेत खनन करने वाली कंपनी का होगा। मगर सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा नियमों को तक पर रखकर नियम विरुद्ध तरीके से यूपी बिहार से आए गुंडो के दम पर रेत का खनन कर रही है शहडोल मशीरा, लुकामपुर, जनकपुर,व्यवहारी, समेत लगभग पूरे जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी का ठेका है, आपको बता दे की बीते दिनों सहकार ग्लोबल कंपनी के द्वारा गोरखपुर उत्तरप्रदेश से आए विपुल द्विवेदी को शहडोल की कमान दी गई है जो बंदूक औऱ पिस्तौल के दम पर ग्रामीणों को डरा धमका कर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहा है, नियमों को तिलांजलि देने वाले विपुल द्विवेदी जो की गोरखपुर उत्तरप्रदेश से आया है उसकी पृष्ठभूमि क्या है❓
इसके पूर्व में वह क्या काम करता था ❓
गोरखपुर थाना उत्तर प्रदेश से उसकी जानकारी शहडोल जिले में दी गई है ❓
सूत्रों की माने तो विपुल द्विवेदी उत्तरप्रदेश औऱ उसके आस पास के गाँव से बंदूक धारियों को लाकर ग्रामीणों को अपनी धौस दिखाता है, वैध रूप से कितने हथियार है, औऱ कितने अवैध रूप से उत्तरप्रदेश से लाये गए है इसकी जानकारी विपुल द्विवेदी ही जनता है।
विपुल द्विवेदी की तानाशाही का अब ये आलम है सहकार ग्लोबल कंपनी को ग्रामीणों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 15 तारीख़ को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव, मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल का शहडोल विराटनगर में हो रहा है
जिसमे ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री का काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कहीं है।