आज दिन गुरुवार से शुरू होगी छठी मैया की पूजा कल दिन गुरुवार को होगी पूर्णाहुति सोडा कास्टिक यूनिट के प्रबंधक द्वारा नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 3 धोबी तालाब की करवाई गई साफ सफाई पानी भराव की व्यवस्था

0
IMG-20241107-WA0008

अनूपपुर(अविरल गौतम)नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 3 स्थित धोबी तालाब में सूर्य अष्टमी मां महापर्व पर लगेगी आस्था की डुबकी जिसकी तैयारी को लेकर के सोडा कास्टिक यूनिट ओरिएंट पेपर मिल ke प्रबंधक द्वारा तालाब में साफ सफाई पानी भराव करवाते हुए छठ पूजा की टेंट व्यवस्था सोडा कास्टिक की यूनिट के मैनेजमेंट के द्वारा करवाई गई हिंदू सनातन धर्म की एक अद्भुत व्यवस्था में सहयोग एवं अपनी महत्वपूर्ण व्रत एवं पूजा विधान वैदिक परंपराओं पर आधारित सूर्य भगवान को आर्ग देते हुए ईश्वर के प्रति अपनी आस्था को लेकर के समर्पण भाव एवं भक्ति का प्रतीक है कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाला छठ महा पर्व पर भारत वर्ष की अनूठी धर्म संस्कृति की पद्धति परंपराओं में से एक है जो चार दिनों तक सूर्य देव की उपासना का विशेष विधान लेकर के आता है इस पर में व्यक्तियों द्वारा सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा की जाती है जिसमें विशेष नियमों का पालन करना होता है छठ पूजा का आरंभ इस वर्ष 5 नवंबर को प्रथम चरण की डुबकी लगाई जाएगी एवं व्रत की पूर्ण आहुति की जाती है इस दिन श्रद्धालु नदी तालाब या किसी पवित्र जल स्रोत में स्नान के समय सूर्य देव की आराधना करेंगे अंतिम दिन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ देकर पर्व का समापन होता है इस दिन महिलाओं का उपासना टूटता है और परिवार में प्रसाद वितरण कर पर्व का पारण होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *