December 8, 2024

धनपुरी नगर पालिका के भ्रष्टाचार पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल

0


कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं और नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने बनाई आंदोलन से दूरी

धनपुरी। आजाद चौक में सोमवार दोपहर 12 बजे प्रशासन नगर पालिका के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा हल्ला बोल पोल खोल आंदोलन किया गया। इस आंदोलन की खास बात यह रही की नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हनुमान खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ नेता नदारद रहे। जबकि नगर पालिका के भ्रष्टाचार को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी महिला मोर्चा पदाधिकारी कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी की उपस्थिति में यह आंदोलन किया गया था। नगर पालिका हल्ला बोल पोल खोल आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस नेता के द्वारा नगर पालिका का जमकर विरोध किया गया।


हाईकोर्ट में घसीटुंगा
प्रदीप सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि नरगडा पुल से बघ‌इया पुल तक शहर के ऊपर बने मकान को अगर तोड़ा गया तो मैं इन्हें हाई कोर्ट तक घसीटकर ले जाऊंगा।करोड़ों रुपए का स्टॉप डेम में भ्रष्टाचार हुआ। इस भ्रष्टाचार में नगरपालिका अध्यक्ष, अधिकारी, ठेकेदार सभी भ्रष्टाचार के सहभागी है। भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन ठेकेदार के ऊपर ठीकरा फोड़कर सब अपने को क्लीन साबित कर रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष इस्तीफा देकर नैतिकता के अनुसार जांच कराएं तो पसीना आ जाएगा। अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर ठेकेदार पर दबाव बनाकर काम निकल जाता है। कमीशन से झोली भरी जा रही हैं घटिया स्तर के निर्माण कार्य कराया जाता है।
सभी वार्ड में विकास नहीं
जिला कांग्रेस कमेटी राम सिंह ने नगर पालिका पर हल्ला बोलते हुए कहा कि विकास का काम एक नंबर वार्ड दो नंबर वार्ड में ही देखने को मिल रहा है। नगर पालिका के 28 में पानी की समस्या रोड की समस्या है। सभी वार्ड के लोग हर तरह टैक्स देते हैं, फिर विकास क्यों नहीं हो रहा है? जनहित के मुद्दे को लेकर मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।
विकास सिर्फ उस पार
जिला कांग्रेस सचिव अनिल जायसवाल ने नगर पालिका पर हल्ला बोलते हुए कहा कि नरगडा पुल के उस पर यानी बुढार रोड पर विकास देखा जाता है, लेकिन नगर पालिका के धनपुरी कीओर एक भी विकास देखने को नहीं मिल रहा है। कोल डस्ट को लेकर महिनो से लोग परेशान हैं। इस तरफ ना नगर पालिका ध्यान दे रही है और न कालरी। इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेसी विचार करें
रामसजीवन शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि युवक कांग्रेस आह्वान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। धनपुरी मध्यप्रदेश की सबसे धनाढ्य नगर पालिका है। इस नगर पालिका में विकास का रोना बना हुआ है। सभी लोग धन खाने में लगे हुए हैं, जो कांग्रेसी है इस विषय पर विचार करें। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकित सिंह ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया माइक संचालन इकबाल अहमद एडवोकेट के द्वारा किया गया।
समस्याओं पर सीएम के नाम ज्ञापन
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम तहसीलदार के माध्यम से विज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में नगर की समस्याओं को शामिल किया गया है ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका के द्वारा परिषद अंतर्गत आने वाले 28 वार्डों में पानी की समस्या कई दशकों से बनी हुई है। बीते 20 सालों से परिषद में लगातार भाजपा काबिज़ रही है। करोड़ों रुपए वाटर फिल्टर प्लांट और पाइपलाइन में खर्च किए गए लेकिन पूरा खर्च भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। आज भी पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है। 24 घंटे सातों दिन पानी मिलने का दावा तो कहीं उड़ गया लेकिन कुछ घंटे ही पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार भाजपा की परिषद के द्वारा खेला गया है। जिसकी जांच की मांग यूथ कांग्रेस करती है।


पालिका के कर्मचारी घरों में दे रहे सेवा
नगर पालिका परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और आउटसोर्स के कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों और अध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों के घरों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यूथ कांग्रेस या मांग करती है कि सभी कर्मचारियों की लिस्ट सार्वजनिक की जाए और कौन कहां-कहां काम करता है इसे भी सार्वजनिक किया जाए। वार्ड नंबर 20 बधैया नाला में सवा करोड़ के लागत से बनाए जा रहा स्टॉप डैम बीते माह पहले ही बारिश में बह गया। जिस डैम को लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई विभाग और अन्य विभाग में 30 से 35 लाख रुपए में निर्मित कर रहे हैं उस डैम को बनाने में नगर पालिका के इंजीनियर सीएमओ और अध्यक्ष ने मिलकर 1 करोड़ 30 लाख तक पहुंचा दिया और यही कारण था कि महज 12 से 15 लाख रुपए खर्च करके लाखो रुपए निकाले जाने की योजना पहले ही बारिश में बह गई। इसके बाद भी अध्यक्ष और भाजपा के अन्य पार्षद मिलकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए बैठक में सहमति नहीं जताई। दिखावे के लिए सिर्फ ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया गया। इस पूरे मामले की जांच के बाद सीएमओ और इंजीनियर पर कार्यवाही के आदेश हुए, लेकिन वह भी अधर में लटक गई। अध्यक्ष को इस पूरे मामले से अलग रखा गया। उपयुक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए अभी तक क्या कार्यवाही हुई है और आगे भी इस मामले में आरोपियो पर ठोस कार्यवाही करने की युवा कांग्रेस मांग करती है। नगर पालिका के द्वारा 28 वार्ड में प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है। एम आर एफ केंद्र के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए, सीएमओ प्रभात बरकड़े के द्वारा अपने भाई के नाम पर संचालित एनजीओ को पर्दे के पीछे से करोड रुपए का ठेका दिया गया। पूरी व्यवस्था आज चौपट है शहर के हर मोहल्ले और गलियों में कचरा पटा पड़ा है। बरसात में पूरी नालियां उफान पर थी और लोगों के घरों में पानी घुस गया था।
सीएमओ पर बलात्कार का मामला
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े के खिलाफ मध्य प्रदेश की पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया और उसे बुढार से गिरफ्तार करके ले गई। हालांकि बाद में इस मामले में रजामंदी हुई और मामला रफा दफा हुआ। लेकिन सार्वजनिक पद पर सीधे जनता से संवाद वाले पद पर ऐसे व्यक्ति को बैठना कहां तक उचित है, जिस पर किसी युवती के साथ बलात्कार के आरोप लगे हो। यह कैसे संभव है कि भविष्य में पूर्व में किए गए अपराध तथा अतीत आरोपी के द्वारा दोबारा नहीं किया जायेगा। युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि धनपुरी ही नहीं प्रभात बरकड़े को किसी भी नगर पालिका में ऐसे पद पर न बैठाया जाए जो सीधे जनता से जुड़ा हुआ है।
डामरीकरण की मांग
नगर के अंदर जर्जर मुख्य मार्गों का डामरीकरण कराया जाये एवं उनका पुनः सुधार किया जाये। सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही कर अपराधियो को दण्ड दिये जाने की युवा कांग्रेस मांग करती है। 01 माह के भीतर निम्न बिन्दुओ पर अगर कोई कार्यवाही नही होती तो युवा कांग्रेस जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *