बेल वेदर इंटरनेशनल स्कूल में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन
शहडोल। बेल वेदर इंटरनेशनल स्कूल विचारपुर शहडोल में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शनिवार कि शाम 6 बजे बजे से रात्रि 9 तक गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में 16 टीमों ने भाग लिया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गरबा टीम के प्रतिभागियो को ₹ 10,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को ₹ 7,000 तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को ₹ 5,000 की राशि प्रदान की गई। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों के प्रतिभागियो को पुरस्कार स्वरूप स्पेशल पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा सिंह विधायक जयसिहनगर, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमत उर्मिला कटारे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया। साथ ही विशिष्ट के अतिथि के रूप में विराट नारी सेवा संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनोज गुप्ता संचालक टीवीएस शोरूम शहडोल के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, जिला कीड़ा भारती के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह राणा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव अजय पाल कि विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति स्वरूपा माता की प्रतिमा को पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल को डायरेक्ट फातिमा के द्वारा सभी अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया. कार्यक्रम स्वागत उद्बोधन बेल वेदर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा किया गया। आभार बेल वेदर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सफदर हुसैन बोहरा द्वारा व्यक्त किया गया. मंच का सफल संचालन डॉ आदर्श तिवारी संचालक फिजिकल एजुकेशन पंडित शंभू नाथ विश्वविद्यालय शहडोल एवं बेल बेदर इंटरनेशनल स्कूल के टीचर द्वारा किया गया. गरबा प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती स्नेह अग्रवाल, श्रीमती मानसी सिंह, पुष्पराज सिंह रहे. गरबा प्रतियोगिता के साथ-साथ स्कूल के टीचर एवं स्टूडेंट द्वारा बेल कैंटीन का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागी पेरेंट्स एवं गेस्ट द्वारा पौष्टिक स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया पूरे कार्यक्रम में विशेष रूप से अजय कुमार सोंधिया, दयानंद सोंधिया, अजय चौधरी, अनिल सिंह, नरेश कुंड एवं शंकर दहिया का विशेष सहयोग रहा।