हमर छत्तीसगढ़ योजना : प्रदेश के विकास से रूबरू हो रहे पंचायत प्रतिनिधि – श्री गोवर्धन मांझी
संसदीय सचिव पहुंचे पंच-सरपंचों के बीच
जोगी एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं गरियाबंद क्षेत्र के विधायक श्री गोवर्धन मांझी शुक्रवार की शाम नया रायपुर स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान एवं आवासीय परिसर पहुंचे, जहां गरियाबंद जिले से अध्ययन-भ्रमण पर आए पंच-सरपंचों ने उनसे मुलाकात की।
इस दौरान लोकमंच से प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संसदीय श्री मांझी ने कहा कि राज्य शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के चुने हुए जनप्रतिनिधि विकास एवं योजनाओं को अच्छी तरह से जानें-समझें। इस उद्देश्य से हमर छत्तीसगढ़ योजना शुरू की गई है।
छत्तीसगढ़ का विकास किस तरह हो रहा है, सरकार की कौन सी योजनाएं आम जनता के लिए हितकारी हैं, इसके बारे में पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य सभी प्रतिनिधि अवलोकन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा, मंत्रालय, नन्दन वन जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन, शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आदि विकसित स्थल देखने को मिल रहे हैं। राज्य सरकार ने राजधानी एवं नया रायपुर में किस तरह विकास किया है, यह देखकर पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरणा मिल रही है कि वे अपने गांवों में बेहतर विकास कार्य करें एवं जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाएं। साथ ही अन्य लोगों को भी राज्य शासन की योजनाओं से अवगत कराएं।
श्री मांझी ने पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन-भ्रमण यात्रा की बधाई दी। इस दौरान प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा, जिस पर श्री मांझी ने उन्हें शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। योजना के प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश अग्रवाल ने भी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए राज्य शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।