पटना-अनियंन्त्रित ट्रेलर की चपेंट मे आने से युवक की मौत। -ग्राम वासियो ने घटना स्थल पर दिखाया आको्रष समझाईष के बाद मामला षांत बीती रात 11 बजे के लगभग पटना कटोरा साईडिंग से 100 मीटर की दूरी पर पंडोपारा परिक्षेत्र से कोयला लोडिंग लेकर कटोरा साईंिडग आ रही ट्रेलर की चपेंट मे आने से कटोरा निवासी सुदर्षन चक्रद्यारी पिता स्व मोहर साय उम्र 47 वर्ष की मौत हो गयी। वही सुत्रो की माने तो सम्पूर्ण घटना को कोयला चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है कि ट्रेलर से कोयला निकालते समय मृतक वाहन की पिछले चक्के की चपेंट मे आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी। जिसमे मुआवजे के तौर पर मृतक परिवार को लगभग 50 हजार राषि की आर्थिक मदद वाहन मालिक व सबएरिया पंडोपारा परिक्षेत्र के द्वारा तत्काल कराया गया। वही सम्पूर्ण घटनाक्रम पर प्रकाष डाले तो ग्रामवासियो ने बताया कि मृतक दिषा मैदान के लिए अपने निवास से निकलकर सड़क के किनारे बैठा हुआ था जिसको पंडोपारा की तरफ से लोडिग लेकर आ रही सी.जी 16 ई 1527 ने अनियंन्त्रित होकर सड़क के किनारे जाकर अपनी चपेंट मे ले लिया मौके पर मृतक कृछ समय तक कराहता रहा और एक घंटे के अंतराल मे उसकी मौत हो गयी। ट्रेलर के पिछले चक्के का मृतक के पैर के उपर से होकर आंतरिक भाग मे चढ़ जाना ही उसकी मौत का कारण बना। वही चालक सहित वाहन मालिक ने इस घटना को कोयला चोरी से जोड़कर बताया कहा कि रोजमर्रा कटोरा साईड़िग से महज दूरी पर कोयला चोरो के द्वारा टीपरो पर चढ़कर कोयला चोरी करने का प्रयास किया जाता है उस दरम्यिान ही घटना घटित हुयी है वैसे मौके पर पहुॅची पटना पुलिस के द्वारा वाहन को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही कर दी गयी है मौके से वाहन चालक फरार है घटना के उपरात उपजे आक्रोष को प्रषासन व एस.ई.सी.एल के सहयोग से मृतक के परिवार को मुआवजा प्रदाय कर मामला षांत किया गया। जिसमे एस.ई.सी.एल परिक्षेत्र पंडोपारा झिलमिली परिक्षेत्र सबएरिया श्री चौद्यरी कटकोना प्रबंद्यन से श्री परिहार मैनैजर विनोद जी.एम आफिस बैकुन्ठपुर के एस.ई.सी.एल अद्यिकारी निवोदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अद्यीक्षक बैकुन्ठपुर रूपेष सिह नायाब तहसीलदार उपतहसील पटना जनपद अघ्यक्ष सूर्यप्रताप सिह श्रीमति सुनीता सोनवानी जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाडे़ राकेष सिह सरपंच पटना सहित ग्राम के जनप्रतिनिद्यि उपस्थित रहे। घटित घटना मे युवक की मौत से उपजे तनाव पूर्ण मामले को षांत करा मौके से वाहन को जप्त कर समस्त विद्यिक कार्यवाही कर दिया गया है वही चालक फरार है अतिरिक्त विवेंचना चल रही है षिवेन्द्र राजपूत थाना प्रभारी पटना