मेडिकल हब के रूप में जाना जाएगा एमसीबी – सीएमएचओ डॉ. खरे
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया पत्रकारों और परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी प्रेस क्लब और मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिले के पत्रकारों एवं एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के चैनपुर स्थित पत्रकार भवन में आयोजित शिविर में जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गईं। पत्रकारों और उनके परिजनों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों डोमनापारा, चैनपुर, लालपुर के ग्रामीणों सहित चैनपुर प्राथमिक शाला के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, पूर्व सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, बीएमओ मनेंद्रगढ़ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस सिंह, एमडी आयुर्वेद डॉ. पूर्णिमा सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जायसवाल, नेत्र रोग विशेषा डॉ. अंशुल सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय शंकर सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभया गुप्ता, डॉ. एसपी गुरिया, डॉ. ऊषा लकड़ा एवं काउंसलर सरला तिवारी ने अपनी सेवाएं दी। सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे ने कहा कि एमसीबी जिले को आने वाले समय में मेडिकल हब के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, आईसीयू और जिला अस्पताल के शीघ्र शुभारंभ होने की बात कही। पूर्व सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी ने जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को चुनौती बताया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक क्यों नहीं जाना चाहते, शासन को इस पर आत्मा से विचार करना होगा। उन्होंने शासन को रेफर सिस्टम को समाप्त किए जाने पर विचार करने को कहा साथ ही जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने टीम के रूप में कार्य करने के लिए भरोसा दिलाया। बीएमओ डॉ. एसएस सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान योजना की सराहना की और सभी से इसका लाभ लेने की अपील की। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनयशंकर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना की और समय-समय पर इसी प्रकार शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए पहुंचे चिकित्सकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब के द्वारा प्रशासनिक एवं जनसहयोग से सामाजिक कार्यों का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने क्लब के द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में सदस्यों के अटूट सेवाभावी कार्यों की सराहना की। शिविर को सफल बनाने में सीएचसी पंचकर्म सहायक प्रेम कुमार यादव, फार्मासिस्ट आयुर्वेद मुकेश सिंह, आरएसबीवाय ऑपरेटर आयुष्मान अविनाश विश्वकर्मा, लैब टेक्निशियन निकेश कुमार गुप्ता, वार्ड ब्वॉय पिंटू कुमार साहू, आदर्श पैरामेडिकल की छात्रा अंजलि, तनवी, नीरा, श्री राम इंस्टीट्यूट की छात्रा खुशी दहायत, रचना प्रजापति, अनुराधा, असिस्टेंट वैशाली नायक, लैब मैनेजमेंट जयप्रकाश वर्मा, ग्रामीण चिकित्सा सहायक सीएचसी मनेंद्रगढ़ अविनाश पाण्डेय सहित एमसीबी प्रेस क्लब के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के संयोजक सतीश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया।