आज से विधिवत शुरू हुआ चिरमिरी का शासकीय पालीटेक्निक कालेज।
आज से विधिवत शुरू हुआ चिरमिरी का शासकीय पालीटेक्निक कालेज।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फीता काटकर की शुरुआत।
नवप्रवेशी छात्रों को कापी और पेन भेट कर किया गया सम्मानित।
एमसीबी/चिरमिरी – कोयलांचल चिरमिरी का बहुप्रतीक्षित मांग पालीटेक्निक कालेज आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के फीता काटते ही विधिवत प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर हुई। स्वागत सत्कार से पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी की राजकीय गीत
पर, मौजूद कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि, कालेज स्टाप और छात्र छात्राओं ने खड़े होकर अभिवादन किया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा छात्र – छात्राओं को संबोधित किया गया। इस दौरान पूर्व महापौर डमरू बेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केसरवानी, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज चिरमिरी में विधिवत शुरुआत कराने के लिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया गया वही आगामी चिरमिरी को मिलने वाली बड़ी सौगातों और आने वाले बड़े प्रोजेक्टों की साक्षिप्त जानकारी देते हुए चिरमिरी में शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज को बड़ी उपलब्धि बताया। ज्ञात हो कि आज से
शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज चिरमिरी का सत्र 2024 – 25 प्रारंभ हो गया। उक्त शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज भवन के लिए प्रशासकीय स्वीकृति 911.44 लाख रुपए और उपकरण एवम saj sajja ke liye 100.00 लाख यानि 10 करोड़ 11 लाख 44 हजार रुपए हुई है। विदित हो कि शासकीय पॉलीटेक्निक चिरमिरी में चार ब्रांच सिविल इंजीनियर, माइनिंग इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर और जी पी एस एवम जी आई एस के लिए 60 – 60 की क्षमता निर्धारित की गई है जिसमे कुल 240 छात्र छ्त्राए अध्यनरत होंगे। वर्तमान सत्र में फिलहाल कुल 27 नवप्रवेशी छात्रों से आरंभ हुए कालेज में 8 सिविल इंजीनियर व माइनिंग के 19 छात्रा शामिल है। कालेज के स्टाप सेटअप की बात करे तो शैक्षणिक स्टाप 23 और सहयोगी स्टाप 45 यानि कुल 68 शिक्षक को स्वीकृति है, वही नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 01 में 05 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। फिलहाल अस्थाई तौर पर आज से प्रथम तल शासकीय ITI संस्था चिरमिरी में की गई है। जानकारी के अनुसार एआईसीटीई भारत सरकार से मान्यता 31 /05/24 और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी सीएसवीटीयू से संबंधता 18 /07 /24 को मिली। शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज चिरमिरी के प्रिंसिपल श्री रामजी पांडे ने बताया कि जीपीएस एवम GIS चिरमिरी का यैसा दूसरा ब्रांच पूरे भारत में होगा, इसका पहला ब्रांच वेस्ट बंगाल कलकत्ता में है, वही प्रदेश 33 वां और सरगुजा का 5 वॉ है।
शासकीय पॉलिटेनिक कॉलेज के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी उपस्थित कालेज स्टाप व छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में
सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के नाम पर जो झूठे वायदे किए गए, जहां देखा गया कि चिरमिरी शहर के बड़ी बाज़ार के जिस अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का नाम दिया जा रहा था, वो ना तो सुपर था ना ही स्पेशल, ऐसा ही डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के लिए भी लोगों के साथ छला गया, ऐसा ही एडवेंचर पार्क के लिए लोगों को भ्रमित किया गया और आज वर्तमान समय तक कांग्रेस अपने किए गए तमाम वादों को पूरा नहीं कर सकी, मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम करने के लिए जनता के बीच है, जनता की सेवा के लिए है, ये पॉलिटेक्निक कॉलेज जिसे सरकार द्वारा दस करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है, ये पॉलिटेक्निक कॉलेज आम जनमानस की सेवा के लिए, बच्चों के लिए सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल माइनिंग समेत कई अन्य विषयों पर बच्चों को पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि बच्चों को रोजगार मिल सके, इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस की तरह लोगों को मात्र झूठे सपने दिखाने का काम भाजपा नहीं करती है।भाजपा लोगों के सपनों को साकार करने का काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी।
पिछली सरकार यानि कांग्रेस पार्टी ने रेल्वे के प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया यह कह कर की इसकी अभी ज़रूरत नहीं है, जबकि लोगों ने कांग्रेस शासन काल में इसकी मांग की थी, मगर लोगों को ठगने के अलावा कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, मगर भाजपा ने लोगों के ज़रूरतों को तकलीफों को समझा, बहुत जल्द छह माह के भीतर नागपुर से पाराडोल रेल्वे लाईन लगने वाली है, जिससे लोगों को कांग्रेस के शासनकाल में जिन सुविधाओं से वंचित रखा गया था यह कह कर कि इनकी अभी ज़रूरत नहीं है, उन सुविधाओं को भाजपा अपने आम जनता के लिए धरातल से जोड़ते हुए सफलतापूर्वक पूरी करने जा रही है।
एक हफ्ते के अंदर परसगढी में मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू होगा, जिसमें सरकार ने पांच सौ करोड़ की मंजूरी दे दी है जिससे चिरमिरी एवं मनेंद्रगढ़ के लोगों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के नए अवसर मिल सकें।
चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के लोगों ने सपना देखा था कि उनके क्षेत्र से पूरी ट्रेन जाए और लोगों को सुविधाएं मिले रोजगार के अवसर मिले, जिसके लिए मैंने अपने पिछले कार्यकाल में रेल्वे का भुमिपूजन कार्य भी कर दिया था, माननीय केंद्रीय कोयला मंत्री जी ने मुमिपूजन भी कर दिया था, राज्य सरकार ने 241 करोड़ में से 120 करोड़ पचास लाख राज्यांश के लिए सहमति भी दे दी थी, केंद्रीय सरकार ने 1 करोड़ टोकन मनी भी जारी कर दिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश पिछली सरकार ने यह कह कर उस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया कि उसकी आवश्यकता नहीं है, क्यों आवश्यकता नहीं है? चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के लोग मध्यप्रदेश में जा कर ट्रेन में बैठे सकते हैं, मगर घर में ट्रेन आएगा तो उनको दिक्कत हो जाती? इसीलिए पांच साल भी नहीं हुआ और एक महीने के अंदर नागपुर से पाराडोल रेल्वे लाईन टेंडर लगने वाली है, और नया रेलवे स्टेशन नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह के वार्ड क्रमांक 01 में जी एम कॉम्प्लेक्स और मोहन कॉलोनी के आस पास बनाई जाएगी जिससे चिरमिरी शहर में नया निर्माण एवं सृजन की प्रक्रिया आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर चालू हो जाएगी।इसी तरह आने वाले समय में हमारे और भी कई प्रोजेक्ट आ रहे हैं, उद्यानिकी महाविद्यालय जिसके लिए भवन और हॉस्टल के लिए पन्द्रह करोड़ की स्वीकृति दस दिन पहले ही मिल चुकी है, उसके टेंडर की प्रक्रिया भी चालू हो चुकी है, आने वाले समय में चिरमिरी या चिरमिरी के आस पास सरभोका के निकटवर्ती क्षेत्र में कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जाएगी, इसकी भी जिम्मेदारी के साथ मैं घोषणा करता हूं। इसके साथ ही कालेज के चार मांगों पर कैबिनेट मंत्री ने स्वीकृति देते हुए निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर स्टीमेट बनाकर भेजे।उक्त कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशवानी, पूर्व महापौर डमरू बेहरा, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, महिला मंडल की रानी गुप्ता, पुरुषोत्तम सोनकर सहित, भाजयुमो एवम ITI कालेज के स्टाप, छात्रा – छ्त्राये, शासकीय पॉलीटेक्निक के स्टाप, नवप्रवेशी छात्र मौजूद रहे।