उपभोक्ताओं को कोयले की जगह मिट्टी और पत्थर परोस रहा है एसईसीएल चिरमिरी
रिपोर्टर:कविराज चिरमिरी
चिरिमिरी एरिया के अंतर्गत आने वाले ओपन कास्ट माईन्स द्वारा उपभोक्ताओं को कोयले की जगह मिट्टी एवं पत्थर परोसा जा रहा है । इस कोयले के खेल में एसईसीएल में बैठे तानाशाह की शिकायत करने के बावजूद भी आला अधिकरियो के कानों में जु तक नही रेंग रही है । अब उपभोक्ताओं को एसईसीएल द्वारा मेजरमेंट नाम का नापतौल भूत सवार है जिस पर उपभोक्ताओं को कोयले की जगह मिट्टी और पत्थर देने की तैयारी जोरों पर है । वही हमारे प्रतिनिधि को उपभोक्ताओं ने बताया कि मेजरमेंट में घोर लापरवाही व अनिमिताये बरती जा रही है । एक तरफ एसईसीएल उपभोक्ताओं से पूरी कीमत वसूलता है और कोयले की जगह मिट्टी और पत्थर दे रहे है । यदि इस तरह का मेजरमेंट और धोखाधड़ी उपभोक्ताओं के साथ होता रहा तो समस्त उपभोक्ता इस मेजरमेंट वाले भूत का बहिष्कार करेंगे । वही उपभोक्ताओं के अनुसार यदि स्टॉक में रखे कोयले की गुणवत्ता जाननी हो तो एस ई सी एल डंपिंग यार्ड के आस पास 15 ×15 की दूरी पर खुदाई करवा कर जाँच करा लें, जिससे उपभोक्ताओं की आशंकाओ को दूर किया जा सके