जनता के विश्वास से हो रहा प्रदेश का विकास: डॉ. रमन सिंह
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में आयोजित सद्गुरू कबीर संत समागम समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समारोह में उपस्थित कंबीर पंथ के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि संत कबीर जैसे संतों के आशीर्वाद और जनता के विश्वास तथा सकारात्मक सोच से ही आज छत्तीसगढ़ प्रगति के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि संत कबीर के विचार आज भी प्रासंगिक है। छत्तीसगढ़ के जन-जन में संत कबीर के विचारों का प्रभाव है। दामाखेड़ा स्थित कबीरधाम की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। यहां आयोजित होने वाले संत समागम में देश और दुनिया से बड़ी संख्या में कबीर पंथ के अनुयायी हर वर्ष शामिल होते हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि यह बलौदाबाजार जिले के लिए गौरव की बात है कि यह माटी अनेक संत, महात्माओं और महापुरूषों की जन्मस्थली और कर्मस्थली है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में मानिकपुरी समाज के भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की मंजूरी की घोषणा की। उन्होंने नगर के वार्ड क्रमांक 5 में तालाब गहरीकरण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने अपनी जन्मस्थली ठाठापुर से जुड़े स्मरणों को याद करते हुए कहा कि पंथ श्री गृन्ध मुनि साहेब का उन्हें बचपन से ही आशीर्वाद मिलता रहा है।
पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहेब ने भी संत समागम समारोह को संबोधित किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि इस पावन धरा से कबीर दास के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक भाटापारा श्री शिवरतन शर्मा और बलौदाबाजार विधायक श्री जनकराम वर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, जिला पंचायत बलौदाबाजार की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मारकण्डे और कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा सहित कबीर पंथ के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।