November 22, 2024

हिंदू नववर्ष के साथ आठ दिवसीय चैत्र नवरात्रि आज से

0

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि 2018 आज से यानि 18 मार्च से शुरू हो गया है। यह हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। हिन्दू परंपरा के अनुसार इन 9 दिनों का विशेष महत्व होता है। खास बात यह है कि इस बार नवरात्रि 8 दिन का ही होगा। नवरात्रि का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है।

हिंदू नववषर्ष विक्रम संवत 2075 ‘विरोधकृत’ और आठ दिनी नवरात्रि की शुरआत 18 मार्च को गुड़ी पड़वा से होगी। सुबह 6.34 पर उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर नववषर्ष की अगवानी और माता मंदिरों के साथ घरों में घट स्थापना होगी। इस बार अष्टमी और नवमी एक दिन (25 मार्च को) होने से चैत्र नवरात्रि आठ दिन की होगी।

माता के मंदिर फूलों और रोशनी से जगमगा रहे हैं। नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास है। सुबह होती ही मंदिरों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। दिल्ली के कालका मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु सुबह से ही लंबी लंबी लाइनों में दिखाई दिए। मुंबई के देवी मंदिर में लोगों की भीड़ जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *