पूज्य शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का बिलासपुर में हुआ भव्य स्वागत
बिलासपुर । पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के बिलासपुर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा उनका पादुका पूजन मंगत राय अग्रवाल एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों ने लिंक रोड पर स्थित अपने नए प्रतिष्ठान में किया साथ ही उन्हें अंग वस्त्र, शाल तथा विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट कर द्विपीठाधीश शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का सम्मान किया।
तत्पश्चात उपस्थित भक्तों ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पादुका पूजन के अवसर पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निज सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद महाराज, छत्तीसगढ़ के शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद महाराज, शारदानंद ब्रह्मचारी, अरविंद मिश्रा, भूपेंद्र पांडेय तथा अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी शंकराचार्य आश्रम के समन्वयक व प्रवक्ता सुदीप्तो चटर्जी (रिद्धीपद) ने विज्ञप्ति जारी कर के दी साथ ही यह भी कहा कि पूज्य शंकराचार्य जी महाराज रात्रि विश्राम के पश्चात 12 मार्च दोपहर 12 बजे के पश्चात सड़क मार्ग द्वारा कवर्धा हेतु प्रस्थान करेंगे।