December 5, 2025

जनसंपर्क पद यात्रा का शुभारंभ महामाया मंदिर चकनवारीडांड:विधायक श्याम बिहारी जायसवाल

0
vidhyak shyam


मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जनसंपर्क पद यात्रा का शुभारंभ महामाया मंदिर चकनवारीडांड से विधायक श्याम बिहारी के नेतृत्व में सम्पन्न होगा।

चिरमिरी-(कविराज ) मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 11 मार्च से 31 मा:र्च तक आयोजित जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से हम समाज के अंतिम व्यक्ति और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर संगठन की कड़ी को और मजबूत बनायेंगे। उन्होंने कहा 21 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री, संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा हम जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से प्रदेश की 90 विधानसभा एवं 11 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचकर केन्द्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं के बारे में आम लोगों को पहुंचायेगें। उन्होंने कहा कि चैथी बार प्रदेश में हमारी सरकार बनना तय है यहीं कारण है कांग्रेस भ्रम और भय में है। देश में सिकुड़ती कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है। जो कमजोर होता है वो कभी सार्थक नेतृत्व की बात नहीं कर सकता। उन्होंने कहा निश्चित ही जनसंपर्क यात्रा अंत्योदय को समर्पित यात्रा है लेकिन कुछ यात्राएं कुछ दल और भी निकाल रहें है उनके अस्तिव बचाने की यात्रा है। उन्होंने कहा भाजपा को जिस ढंग से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट है कि हम विशाल विजय की ओर है। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में पद यात्रा की सुरुवात समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ के साथ खड़गवां चंवारीडांड महामाया मंदिर से प्रातः 9 बजे पूजा पश्चात विशाल पदयात्रा का शुभारंभ होगा। जो खड़गवां जनपद मैदान में पहुचेंगी जहा विशाल जनसभा के पश्चात समापन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *