यज्ञ एवं हवन से होते हैं वातावरण में शुद्धता गायत्री परिवार।
तीन दिवसीय गायत्री पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन
बरगवां अमलाई।विश्व कल्याण एवं जनकल्याणार्थ प्रकृति में व्याप्त प्रदूषण को लेकर यज्ञ हवन इत्यादि वैदिक मंत्रों के उच्चारण से मानवीय आत्म शुद्धि के साथ वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए गायत्री परिवार के द्वारा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 03 में दुर्गा स्टेज गांधीनगर बरगवा में पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन तीन दिवसीय किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ में प्रकृति के शुद्धिकरण के लिए वैदिक मंत्रों के द्वारा हवन कार्यक्रम तीन दिनों से किया जा रहा है और इसी बीच दीपदान यज्ञ का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा यज्ञ में विश्व कल्याण की कामना से ओतप्रोत होकर महिला एवं पुरुष और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं धर्म लाभ की प्राप्ति के साथ कथा व्यास के द्वारा कहा गया कि यह क्षेत्र औद्योगिक इकाइयों से घिरे होने के कारण वातावरण में व्याप्त हवाओं में प्रदूषण की अधिकता होने के कारण यज्ञ वेदी में किए जा रहे हवन व पूर्णाहुति से प्रकृति के वातावरण में शुद्धता का संचार होगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कथा व्यास, यज्ञ आचार्य एवं महिला, पुरुष, संपूर्ण जनमानस एवं बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही।