September 21, 2025

बस्ती अनूपपुर की बेटी रुक्मणि राठौर का राजपत्रित अधिकारी वर्ग 1 में चयन, गेस्ट लिस्ट में मप्र में प्रथम रैंक,

0
बस्ती अनूपपुर की बेटी रुक्मणि राठौर का राजपत्रित अधिकारी वर्ग 1 में चयन, गेस्ट लिस्ट में मप्र में प्रथम रैंक,

अनूपपुर।जैसे ही मध्यप्रदेश सरकार ने आज हाई स्कूल शिक्षक वर्ग 1 (राजपत्रित अधिकारी) का परिणाम घोषित किया। बस्ती वार्ड न0 15 अनूपपुर के मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी रुक्मणि राठौर के लिए आज का दिन अविस्मरणीय खुशियां लेकर आया, जारी किए गए रैंक में न केवल उनका चयन हुआ बल्कि मध्यप्रदेश में गेस्ट लिस्ट में प्रथम रैंक भी रैंक प्राप्त किया, इस परिणाम से वो और उनका परिवार बेहद हर्षित है विगत वर्ष उनका चयन शिक्षक वर्ग 3 के लिए हुआ था, वर्तमान में वो उमनिया पुष्पराजगढ़ में पदस्थ थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *