October 27, 2024

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना : शिरडी, शनि सिंगनापुर और त्रयंबकेश्वर के लिए 229 तीर्थ यात्री रवाना

0

रायपुर:मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत कोरिया जिले के 299 लोगों को तीर्थ यात्रा पर रवाना किया गया। प्रदेश के श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े ने 6 मार्च को बैकुण्ठपुर रेल्वे स्टेशन से इन तीर्थयात्रियों को शिरडी, शनि सिंगनापुर और त्रयंबकेश्वर तीर्थ स्थलों के लिए हरी झ्ाण्डी दिखाकर रवाना किया। तीर्थ यात्री 9 मार्च तक शिरडी, शनि सिंगनापुर और त्रयंबकेश्वर की यात्रा करेंगे। इन तीर्थ यात्रियों में जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के 116, भरतपुर के 17, मनेन्द्रगढ़ के 40, सोनहत के 25 और खडगवां के 23 तीर्थ यात्रियों सहित 8 अनुरक्षक शामिल हैं। श्री राजवाड़े ने माला पहनाकर तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने तीर्थ यात्रियों को कुशल और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर श्री राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गो, दिव्यांगो एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थयात्रा कराकर उनके तीर्थ यात्रा करने के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह खुशी और गर्व की बात है कि कोरिया जिले के 229 तीर्थयात्री शिरडी, शनि सिंगनापुर और त्रयंबकेश्वर तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हो रहे हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के स्वजन और नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *