झारखंड : 16 अप्रैल को होंगे नगर निकायों के चुनाव, गजट अधिसूचना हुई जारी
रांची : झारखंड के 34 नगर निकायों में 16 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा. राज्यपाल की मंजूरी के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के हस्ताक्षर से बुधवार को तिथि की गजट अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जायेगा. निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही राज्य के शहरी क्षेत्रों में अचार संहिता लागू हो जायेगी.
क्या है अधिसूचना में : विभाग की ओर से जारी गजट अधिसूचना में कहा गया है कि 34 नगर निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल मई 2018 में समाप्त हो रहा है. कार्यकाल समाप्ति के पूर्व झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 16(5) के उपबंधों के अधीन इन नगरपालिकाओं को गठित करने के लिए अाम निर्वाचन कराया जाना आवश्यक है.