भारत में विदेशी नेताओं की मूर्तियों की जरूरत नहीं: अहीर
नई दिल्ली :विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद दक्षिण त्रिपुरा में कथित तौर पर बीजेपी समर्थकों की भीड़ ने कम्युनिस्ट नेता व्लादिमीर लेनिन की एक प्रतिमा मंगलवार को गिरा दी। इस पर गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि भारत में विदेशी नेताओं की मूर्तियों की कोई जरूरत नहीं है।
अहीर ने कहा, ‘सरकार किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है। राज्य सरकार इस मामले को देख रही है, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत में विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं की जरूरत नहीं है।’ त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद से ही सूबे में हिंसा की छिटपुट घटनाओं का दौर चल रहा है। सीपीएम समेत लेफ्ट ने लेनिन की प्रतिमा गिराने की निंदा की है।
( साभार : नवभारत टाइम्स )