तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की चौथी बैठक आयोजित
रायपुर, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की चौथी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में तृतीय लिंग समुदाय के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक विकास, कौशल उन्नयन, रोजगार, स्वरोजगार, राशनकार्ड, आधार कार्ड, आदि विषयों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। सभी विभागों को उनकी विभागीय योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रपत्रों(फार्मो) के कॉलमों में पुरूष और महिला के साथ-साथ तृतीय लिंग का भी एक कॉलम शामिल करने के निर्देश दिए गए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम.गीता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री पी.सी. मिश्रा, समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर.प्रसन्ना और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में सुश्री विद्या राजपूत और सुश्री कंचन सेंदरे और सुश्री रविना बरिहा ने भी बैठक में हिस्सा लिया।