November 23, 2024

यूपी उपचुनाव: कांग्रेस ने कहा, किसी भी पार्टी से नहीं करेंगे गठबंधन

0

लखनऊ: कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी और अन्य दलों से गठबंधन के कयासों के बीच  सोमवार को स्पष्ट किया कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि उसके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा, ‘कांग्रेस ने फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं।

कांग्रेस अन्य पार्टियों के बीच बनी सहमति या गठबंधन से अकेले ही मुकाबला करेगी।’

बब्बर ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी के साथ किसी भी तरह का चुनावी समझौता होने की खबरों को खारिज कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘कांग्रेस गरीबों की आवाज उठा रही है और वह उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों पर यह करती रहेगी। जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है, गरीब की आवाज कमजोर हुई है।’

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में साथ आकर और एकजुट होकर लड़ने को लेकर दबाव में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *