गरीबो के हक का रसोई गैस खप रहा होटलों में
कोरिया /जनकपुर,अजय तिवारी । विकास खण्ड भरतपुर मे गरीबो के हक का रसोई गैस सिलेंडर होटल और खोपच में खपाया जा रहा है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रहे हैं वही दूसरी ओर जनकपुर ग्राम पंचायत और जनकपुर मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायतों मे आज भी सरकार की मूलभूत सुविधाओं का पहुच पना सम्भव नही हैं मुख्यलय से लगे ग्राम पंचायत के स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन और गांव की महिलाएं आज भी भोजन चूल्हे मे बनाने को मजबूर हैं जबकि सरकार गांव गांव उज्वला योजना चला रही है जिससे ग्रामीण महिलाओं को धुंआ से मूक्ति मिल सके। लेकिन यहाँ आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यहां जनकपुर के बस स्टैंड बाजार के होटल और खोपचो मे गरीबो के हक का सिलैंडर देखना आम बात है इसके ऊपर न तो प्रषासन का ध्यान है और नही सम्बंधित अधिकारियों का और नही ग्रामीण वितरक इंडेन गैस वालो का ध्यान है अगर इस ओर थोड़ा भी ध्यान दिया जाये तो इसमें लगम लगाया जा सकता हैं। लेकिन अधिकारियों लापरवाही से इन लोगो के हौसले बुलन्द हैं।