November 22, 2024

मेधा का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एग्रीकल्चर) में चयन

0

अनूपपुर.।नगर परिषद बरगवां के वार्ड क्रमांक 0१ ग्राम की निवासी मेधा मिश्रा का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा एग्रीकल्चर में हुआ है सुश्री मेधा ने प्रदेश में सातवां रैंक प्राप्त करते हुए परिवार एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है उनका चयन अस्सिटेंट इंजीनियर कृषि विभाग पद पर हुआ है उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा एमजीएम स्कूल धनपुरी नंबर 3 में प्रारंभ की और इसके उपरांत कृषि महाविद्यालय जबलपुर में स्नातक की पढ़ाई की मेधा ग्राम के प्रतिष्ठित घराना स्वर्गीय पंडित शारदा प्रसाद मिश्र डॉ रामनिवास मिश्रा की पौत्री है और गिरीश मिश्रा की पुत्री एवं अनिल मिश्रा सत्येंद्र मिश्रा सुनील मिश्रा पंडित अजय मिश्रा की सुपुत्री है उनकी इस सफलता पर सतीश तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, जितेंद्र सिंह, मीना तंनवर घनश्याम तंनवर, पार्षद पवन कुमार चीनी, संजय मौर्य, अवनीश मिश्रा विनोद पांडे, ,अविरल मिश्रा, बृजेंद्र मिश्रा, विजय तिवारी, कैलाश लालवानी, एडवोकेट राजीव रावत, राहुल मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र पांडे अखिलेश प्रताप सिंह निजामुद्दीन ,जीवन यादव रवि शंकर तिवारी विद्याधर मिश्र प्रदीप मिश्रा रवि मिश्रा देवेंद्र मिश्रा राजेश मिश्रा नगर परिषद सहित जिले के लोगों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *