मतदान दिवस पर की गयी 194 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग
मनेंद्रगढ़/ 18नवंबर 2023/ मतदान दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा सुबह से ही प्रबंधन को लेकर सक्रिय दिखे। 194 मतदान केंद्र में किया गया था वेब कास्ट, जिले के दोनों विधानसभा के लिये 194 मतदान केंद्र में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए जिला कार्यालय के सभा कक्ष को कंट्रोल रूम बनाया गया था । ज्ञात हो कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा विधान सभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान वेबकास्टिंग हेतु चयनित मतदान केंद्रों से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं एवं कार्यों के निष्पादन हेतु समयबद्धता का निर्धारण किया गया था, जिसके लिये ज़िला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जिलास्तर पर वेबकास्टिंग के नियंत्रण व निगरानी हेतु स्थापित कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी श्री उमेश पांडेय तथा विधानसभावार नशीमा बेगम, स्मृति अग्रवाल, अनुपा तिग्गा एवं अरुणिमा दत्ता की ड्यूटी लगाई गई थी। वेब कास्ट का संपादन बिना किसी बाधा के हुआ, इस पर नजर रखने के लिए मतदान शुरू होने के पूर्व से ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा व एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी सभा कक्ष में उपस्थित रहे।