ईव्हीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में बंद कर किया गया सील
24x7 सीसीटीवी और सुरक्षा जवानों की स्ट्रांग रूम में रहेगी पैनी नजर
मनेन्द्रगढ़/18 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जिले के दोनों विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री ललीत मोहन रयाल (आईएएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा रिटर्निंग अधिकारी, प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भरतपुर-सोनहत 01 तथा मनेन्द्रगढ़ 02 विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए उपयोग में लाई गई ईव्हीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सीलिंग कर दिया गया है। इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफ़ी भी कराई गई। सुरक्षा जवानो द्वारा स्ट्रांग रूम की निगरानी 24×7 रखी जायेगी। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी स्थापित किये गये है। ज्ञात हो कि जिले के दोनों विधानसभा के लिए स्ट्रांग रूम कलेक्ट्रेट के समीप (सीजीएसडब्ल्यूसी) छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम के गोदाम को बनाया गया है। जिस पर सैनिकों की पैनी नजर रहेगी।