November 22, 2024

एस0एस0टी0 टीम डोला चेकपोस्ट के द्वारा नफीस बस से जप्त किए 12 किग्रा. विस्फोट पदार्थ

0

शहडोल l संभाग के अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ एमपी के बॉर्डर पर आज दिनांक 01.11.2023 को एस.एस.टी. के द्वारा सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पर अंतर्राज्यीय नाका डोला चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान शहडोल से मनेन्द्रगढ़ जा रही नफीस बस क्र. एम.पी. 18 पी 0432 में एक लावारिस बैग मिला। एसएसटी टीम के प्रभारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट षिवराम इरपाचे, सउनि. धमेन्द्र महोबिया पुलिस थाना रामनगर एवं एस.एस.बी. टीम के सदस्यों के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दोपहर लगभग 12ः15 बजे शहडोल से मनेन्द्रगढ़ जा रही नफीस बस सर्विस के वाहन क्र. एम.पी. 18 पी 0432 में एक संदिग्ध बैग व बोरा मिला जिसकों एसएसटी टीम व थाना रामनगर की पुलिस टीम के द्वारा चेक किया गया। बैग में 10-12 किग्रा संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ सुतली, वायर के दो बंडर (लगभग 50 मीटर) को बरामद कर सावधानी पूर्वक रोड के किनारे रख गया। पष्चात अति.पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन डी.सी.सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर एवं अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर षिवकुमार सिंह एवं पुलिस थाना प्रभारी रामनगर निरी. अरविंद जैन घटनास्थल पहुंचे तथा घटनास्थल का अवलोकन किया गया तथा बॉम्ब डिस्पोजन युनिट एवं एफ.एस.एल. अधिकारी शहडोल को ड्युटी हेतु बुलाया गया, बी.डी.एस.टीम शहडोल के द्वारा बॉम्ब डिस्पोज सूट एवं रॉयट गेयर की मदद से संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ का निरीक्षण किया गया। जिसमें 04 पैकेट में 10-12 किग्रा. (सफेद पाउडर एवं डार्क ग्रे पाउडर) विस्फोटक पाउडर, सुतली एवं विस्फोटक बनाने में उपयोग किया जाने वाला तार बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया बी.डी.एस.टीम व एफ.एस.एल.टीम के द्वारा संदिग्ध पदार्थ को विस्फोदक सामाग्री बताया गया है। जिस पर थाना रामनगर में अपराध क्र. 0/2023 धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्तषुदा पदार्थों को जॉच उपरांत अन्य कार्यवाही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी। बस के कण्डक्टर मोहम्मद सालान से संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ के संबंध में पूछताछ किया गया तो कण्डक्टर द्वारा बताया गया कि उक्त बैग एवं बोरा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बस में रखकर चला गया हैं जिसकी तलाष जारी है। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर को अवगत कराया गया है जिस पर जिला दण्डाधिकारी के द्वारा एस.डी.एम. कोतमा को उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में संज्ञान हेतु निर्देषित किया गया है। अपराधिक प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन डी.सी.सागर के द्वारा समस्त चेकिंग नाका टीम को बधाई दी गयी व नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *