September 20, 2025

घोटालेबाजों की अब खैर नहीं, कैबिनेट से बिल को मंजूरी

0
pm_modi13_1512476699_618x347

नई दिल्ली। देश में आर्थिक धोखाधड़ी कर विदेश भाग जाने के काफी मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने बैंकों का लोन दबाकर बैठने वालों की नकेल कसने की तैयारी कर ली है।

दरअसल, मोदी सरकार बैंकों से लोन लेकर विदेश भाग जाने वाले लोगों से पैसा वसूलने के लिए एक नया विधेयक लेकर आई है। केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 को मंजूरी दी है।

इस बिल के तहत बैंकों से लोन लेकर विदेश भाग चुके लोगों से धनराशि वसूली जा सकेगी। इसके लिए सरकार भगोड़ो की संपत्ति जब्त करेगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल को मंजूरी देना देशहित के लिए जरूरी था। इससे बड़े आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसने में आसानी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत के बाहर भी उन भगोड़ो की संपत्तियों को जब्त करने का प्रावधान होगा। लेकिन, इसके लिए संबंधित देश का सहयोग चाहिए होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *