शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता के लिए होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन -कलेक्टर लंगेह
स्वीप के लिए मासिक कैलेण्डर जारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
बैकुण्ठपुर दिनांक 11/10/23 – कोरिया जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सहभागिता शत-प्रतिशत करने के लिए लगातार स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर कोरिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदाता जागरूकता हेतु निर्धारित विभिन्न गतिविधियों का कैलेण्डर जारी कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। यह आयोजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पूरे एक माह तक निरंतर चलेंगे। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिन स्थानों पर गत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है उन जगहों पर विशेष तौर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पूरे जिले में स्वीप की गतिविधियों का क्रमिक आयोजन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के आयोजन के लिए कैलेण्डर जारी कर आयोजन कराने के निर्देष जारी किए हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड सोनहत एवं बैकुंठपुर में समस्त उच्चतर शिक्षण संस्थानों एवं महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संस्था के प्रमुख कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी होंगे। अगले दिवस सभी विकास खण्ड स्तरीय शासकीय अशासकीय संस्थाओं में मतदाता शपथ गतिविधि आयोजित करते हुए मशाल रैली आयोजित की जाएगी। तेरह अक्टूबर को एसईसीएल क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ उनके संस्थान में मतदाता जागरूकता के लिए बैठक एवं शपथ गतिविधि आयोजित किया जाना है। आगामी 17 एवं 18 अक्टूबर को बैकुंठपुर एवं सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक ग्राम पंचायत में रैली का आयोजन कर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष ने आगे बताया कि जारी गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले आयोजनों के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आगामी 19 अक्टूबर को एसईसीएल क्षेत्र शिवपुर चरचा में समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के साथ स्वीप दीप महोत्सव आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी इस आयोजन के प्रभारी अधिकारी होंगे। वहीं 20 और 23 अक्टूबर को बैकुंठपुर एवं सोनहत विकासखंड में संकुल स्तरीय शिक्षकों के साथ रैली एवं स्वीप गतिविधि कराया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए दोनों विकासखण्डों के संकुल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। आगामी 26 अक्टूबर को सोनहत एवं 30 अक्टूबर को बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में चुनई तिहार का आयोजन कर स्वीप दीप महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। समस्त संस्था प्रमुख इसमें अपने पूरे सहयोगियों के साथ उपस्थित होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोनहत एवं बैकुंठपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समस्त गतिविधियों के आयोजन कराते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं।