November 23, 2024

मतदान दलों में नियोजित होने वाले अधिकारी कर्मचारी का प्रशिक्षण अगले सप्ताह – डॉ आशुतोष

0


जिले के प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी सीइओ जिला पंचायत ने सेंट जोसेफ स्कूल का लिया जायजा

बैकुंठपुर दिनांक 11/10/23– विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण आगामी सप्ताह से प्रारम्भ होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी ने निर्धारित प्रशिक्षण स्थल का जायजा लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित सेंट जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का पूरी टीम के साथ अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला पंचायत सीइओ डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि कोरिया जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान विकासखंड बैकुंठपुर और विकासखंड सोनहत के समस्त शासकीय सेवकों के प्रशिक्षण का संपादित कराया जाना है। इसके लिए निर्धारित तिथि की सूचना से सभी संबंधितों को कम से कम तीन दिन पूर्व अवगत करा दें। प्रशिक्षण स्थल हेतु निर्धारित सेंट जोसेफ विद्यालय में सभी कमरों में प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्वाचन कार्य संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दायित्व के विधि पूर्वक सम्पन्न करने के तरीके पर जिले के प्रशिक्षित 34 मास्टर ट्रेनर सभी कार्मिकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देंगे। इस प्रकार कुल तीन दिवस में सोनहत और बैकुंठपुर के लगभग 2100 शासकीय सेवकों का प्रथम चरण का मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होगा। प्रशिक्षण  स्थल पर पेयजल आपूर्ति और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण संलग्न अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *