जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से जयसिंह मरावी होंगे भाजपा के उम्मीदवार
मनीषा सिंह को मिली जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट
चंद्रेश मिश्रा
धनपुरी-चुनाव आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की समय सारणी घोषित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यालय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मध्य प्रदेश के 51 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी इस सूची के अनुसार जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक मनीषा सिंह की टिकट काट की गई है और यहां से जय सिंह मरावी को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है मनीषा सिंह को जय सिंह नगर विधानसभा से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है अनूपपुर जिले से भाजपा ने बिसाहू लाल सिंह के ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है काफी लंबे समय से जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में यह चर्चा चल रही थी कि वर्तमान विधायक की छवि जनता में खराब है यदि टिकट मिली तो चुनाव हार जाएगी
आज चतुर्थ सूची प्रकाशित होने के बाद यह बात साबित हो गई की जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी वर्तमान विधायक के ऊपर दाव खेलने से हिचकिचा रही थी सुनैना सिंह भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए टिकट पाने के लिए काफी प्रयास कर रही थी उनके कई करीबी शुरुआत में उनका विधानसभा टिकट मिलने का दावा कर रहे थे उनके दावों में कितना दम था आज सबके सामने आ गया।