कोयला श्रमिकों को वार्षिक बोनस के रूप में मिलेंगे 85 हजार
वर्ष 2022 में वार्षिक बोनस के रूप में मिले थे 76500 रुपए
धनपुरी-रेजोल्यूशन आफ परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवॉर्ड (पीएलआर) वर्ष 2022-23 के लिए गति दिवस सेल ऑफिस स्कोप कंपलेक्स लोधी रोड नई दिल्ली में सभी प्रमुख कोयला कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सभी प्रमुख श्रमिक संगठनों के बड़े नेताओं की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में कोयला श्रमिकों को पीएलआर बोनस वर्ष 2023 का 85 हजार रुपए तय किया गया है बीते वर्ष कोयला श्रमिकों को वार्षिक बोनस 76 हजार 5 सौ रुपए दिया गया था बीते साल से इस बार 8500 रुपए ज्यादा बोनस भुगतान हो रहा है इस बैठक में डायरेक्टर (पीएलआर ) सीआइएल विनय रंजन डायरेक्टर फाइनेंस सीआईएल देवाशीष नंदा बीसीसीएल के सीएमडी समीरान दत्त महानदी कोलफील्ड लिमिटेड के डायरेक्ट पर्सनल केशव राय एनसीएल के डायरेक्टर पर्सनल मनीष कुमार सीएमपीडीआईएल के डायरेक्टर टेक्निकल शंकर नागाचारी मनीष कुमार डायरेक्टर पर्सनल एनसीएल देवाशीष आचार्य डायरेक्टर पर्सनल एसईसीएल एवं श्रमिक संगठन भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ से सुधीर घुरडे मजरुल हक अंसारी श्रमिक संगठन एचएमएस की ओर से एसके पांडे श्रमिक संगठन एटक की ओर से रामेंद्र कुमार एवं श्रमिक संगठन सीटू की तरफ से डीडी रामनंदन प्रमुख रूप से उपस्थित थे