November 22, 2024

कोनेशनल टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी का औचक निरीक्षण

0

सफाई सहित स्वास्थ्य सुविधा को लेकर की सराहना तो वहीं कुछ विभाग को परिवर्तन करने के लिए निर्देश

शहडोल।( बृजेंद्र मिश्रा) जिले में शासन के द्वारा निर्देशित किए गए मापदंड के अनुरूप NQAS हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में दो दिवसीय 29/09/23और 30/09/23 को कोनेशनल टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद संपूर्ण रिकॉर्ड का निरीक्षण एवं मरीजो से बात कर अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं एवं मिलने वाले खाने पर भी बात की गई दवाइयां से संबंधित रिकॉर्ड के निरीक्षण किए गए निशुल्क होने वाली समस्त प्रकार की जांच और संपूर्ण रिकॉर्ड देखे गए अस्पताल परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों से बात कर उनके कार्य की भी सराहना की गई और अस्पताल के अंदर एवं बाहर भ्रमण किया गया।
साफ सफाई और कार्य को लेकर हुई सराहना तो वही स्टाफ का लिया गया इंटरव्यू

निरीक्षण पर आए कोनेशनल टीम के द्वारा निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर सफाई कर्मचारियों की सराहना की गई इसके साथ ही गार्डन एवं हर्बल गार्डन और समस्त हॉस्पिटल के समस्त विभाग में जाकर रिकॉर्ड की जांच और स्टाफ इंटरव्यू किया गया जिस पर मौजूदा टीम ने एएनसी कक्ष पीएनसी कक्ष एवं टीकाकरण कक्ष का संपूर्ण रिकॉर्ड देख स्टाफ इंटरव्यू लिया गया साथ ही स्तनपान कार्नर आईईसी कार्नर को भी देखा गया डॉक्टरो का इंटरव्यू भी लिया गया किस प्रकार से वह मरीज के इलाज के दौरान उनकी हिस्ट्री लेकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर शासन की निशुल्क दवा उपलब्ध कारण और उनकी उपयोगिता बताएं मरीजों के लिए विशेष रूप से योग एवं अन्य एक्सरसाइज जो कि उन्हें नियमित जीवन में हर दिन करना चाहिए इसके लिए सप्ताह में होने वाली गतिविधियों पर हितग्राहियों से पूछताछ की गई अस्पताल परिसर में एवं अस्पताल परिसर के बाहर की साफ सफाई देख कर बहुत ही सराहना की गई एवं कुछ विभागों को स्थान परिवर्तन करने के लिए निर्देश दिए गए ऐसे ही कार्य को निरंतर करने के लिए भी सलाह दी गई और साथ में बाउंड्रीवाल एवं गेट काउकेचर एंबुलेंस के लिए टीनशेड के निर्देश दिए गए।

कोनेशनल टीम के निरीक्षण के दौरान यह रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान उपस्थित संस्था प्रभारी डॉक्टर सचिन कारखुर, एमपीएच डॉ स्वाति गंधम डीएचओ रमाकांत शुक्ला, डीपीएम मनोज द्विवेदी, डॉ प्रियंका जयसिंघानी, आयुष चिकित्सक डॉ शिखा खरियाए, एनओ नैंसी अब्राहम, एनओ इंचार्ज हुस्ना कौसर,एनओ शारदा वर्मा , एनओ स्वर्णिमा सिंह, एनओ पूर्णिमा राय , एनओ कु. प्रीति बर्मन, फार्मासिस्ट बीपी वर्मा ,बीपीएम विवेक कुमार वर्मा, बीसीएम शिखा गुप्ता, एलटी कामता प्रजापति, रवि शंकर शर्मा संतोष मिश्रा गणेशराम बैगा राजेंद्र बैगा, कंप्यूटरऑपरेटर
नाजमा सुल्ताना, हीरा सिंह दिलीप समुन्द्र, सुजीत समुद्र उर्मिला कचेर ,गुड़िया अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित था टीम द्वारा समस्त कार्यों की सराहना व्यक्त की गई और साथ ही ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ निरंतर आगे बढ़ने का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *